Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपारशक्ति खुराना को लीड रोल करने की जल्दी नहीं, कहा- अच्छी कहानी का है इंतज़ार

अपारशक्ति खुराना को लीड रोल करने की जल्दी नहीं, कहा- अच्छी कहानी का है इंतज़ार

एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) 'दंगल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्त्री', 'लुका छुपी' सहित कुछ फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और उनकी आने वाली फिल्मों में 'जबरिया जोड़ी' और 'स्ट्रीट डांसर' है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: March 11, 2019 17:36 IST
 Aparshakti Khurana- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Aparshakti Khurana

एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) 'दंगल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्त्री', 'लुका छुपी' सहित कुछ फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और उनकी आने वाली फिल्मों में 'जबरिया जोड़ी' और 'स्ट्रीट डांसर' है। अपारशक्ति का कहना है कि उन्हें अच्छे पैसों के साथ मुख्य भूमिकाओं की पेशकश हो रही है, लेकिन वह उन्हें करने की जल्दी में नहीं हैं। वह अच्छी कहानी और सही भूमिका का इंतजार कर रहे हैं।

अपारशक्ति ने मुंबई से आईएएनएस को फोन पर बताया, "दंगल' और 'स्त्री' के बाद बहुत से लोगों ने मुझसे अच्छे पैसों के साथ फिल्मों में मुख्य भूमिकाओं के लिए संपर्क किया, लेकिन मैं उन्हें करने के लिए जल्दी में नहीं हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप मुझसे खुशी के साथ फोन करें और कहें कि फिल्म धमाल मचा रही है। और, ऐसा तभी होगा जब मैं सब्र और समझदारी से फैसला लूंगा। इसलिए मैं सही कहानी का इंतजार कर रहा हूं और मुझे उसके लिए कोई जल्दी नहीं है।"

अपने फैसले के पीछे के कारण के बारे में उन्होंने कहा, "बहुत से अभिनेताओं ने ये गलती की है। राजकुमार राव के अलावा कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है, जो अक्सर छोटे किरदार निभाया करता था और अब वह बड़ी मुख्य भूमिका में है। मुझे नहीं लगता कि राजकुमार के अलावा कोई भी ऐसा कर सका है।"

'दंगल', 'बदरीनाथ की दुल्हनिया', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'स्त्री' और हाल ही में रिलीज हुई 'लुका छुपी' से अपारशक्ति ने सहायक किरदार के लिहाज से बड़े पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अपारशक्ति, आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं।

अपारशक्ति का मानना है कि किसी को भी खुद को बार-बार साबित करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, "सही वक्त पर सही जगह होना, सही वक्त पर प्रस्तुति देना, सही लोगों के साथ काम करना और हीरो बनने की दौड़ में शामिल नहीं होना, यह सभी बहुत जरूरी है।"

एक हीरो और एक अभिनेता बनने के बीच के अंतर पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "मेरा मकसद एक बेहतर अभिनेता बनने का है।"

(इनपुट-IANS)

Also Read:

आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोका को कुछ इस अंदाज में मीडिया से कराया इंट्रोड्यूज, कहा- 'मेरी पत्नी से मिल लो...'

Badla Box Office Collection Day 3: लोगों को पसंद आ रही है अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की फिल्म, जानें कमाई

मौनी रॉय की मिली 5वीं फिल्म, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'बोले चूड़ियां' में आएंगी नज़र

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement