हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान का मानना है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बनने वाली कोई भी फल्म प्रेरक होगी और वह चाहेंगे कि इस तरह की फिल्म का निर्माण वह करें। अभिनेता ने बीती शाम हैदराबाद में एस अगेंस्ट ऑड्स शीर्षक वाली सानिया की आत्मकथा के औपचारिक विमोचन के बाद संवाददाताओं से कहा, जब भी सानिया पर फिल्म बनेगी, मुझे लगता है कि वह बहुत प्रेरक और लाजवाब होगी। हल्के फुल्के अंदाज में शाहरूख ने कहा,
"मैं नहीं जानता, आप उन्हीं से पूछें कि क्या वह मुझे उनके प्रेमी की भूमिका अदा करने की इजाजत देंगी। लेकिन, निश्चित तौर पर मैं इस फिल्म का निर्माण करूंगा"।
शाहरूख ने यह उम्मीद जताई कि भारतीय खेलों पर आधारित फिल्में जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम होंगी। उन्होंने कहा, जब भी किसी महिला खिलाड़ी या पुरूष खिलाड़ी पर फिल्में बनती हैं तो हम देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं, चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों ना बनाई जाएं।
शाहरूख, हमारे देश में संभवत: कुछ खेलों को छोड़कर कभी भी अंतरराष्ट्रीय पहचान नहीं बन पाई है
जब भी यह किसी भारतीय खिलाड़ी की बात होती है तो आप अपने देश के लिए गर्व महसूस करते हैं। शाहरूख खान ने बताया, हमारे देश में संभवत: कुछ खेलों को छोड़कर कभी भी अंतरराष्ट्रीय पहचान नहीं बन पाई है। इंशा अल्लाह, यह बहुत जल्द होगा। क्योंकि चीजें अब गति पकड़ रही हैं। सानिया की किताब को प्रेरक बताते हुए अभिनेता (50) ने कहा, मुझे लगता है कि इस तरह की किताब जाहिर तौर पर हम सभी को बहुत प्रेरणा देगी। जब आपके इरादे पक्के होते हैं तो कुछ भी आपके रास्ते नहीं आ सकता और ना ही कोई रूकावट ही आ सकती है। मैं सच में इनमें यकीन करता हूं। मैंने हमेशा उनके :सानिया: कॅरियर का अनुसरण किया है और वह मेरे सहित तमाम खेल प्रेमियों के लिए ताजगी और बहुत खूबसूरती लेकर आई हैं।