ऐसी खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शर्मा, संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आएंगी, लेकिन अनुष्का के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है। उनके प्रवक्ता ने कहा कि अनुष्का भविष्य में भंसाली के साथ काम करना जरूर पसंद करेंगी।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘अनुष्का शर्मा, संजय लीला भंसाली के साथ काम करना पसंद करेंगी, लेकिन अभी उन्होंने उनके साथ कोई फिल्म साइन नहीं की है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस पर खबरें देने से दूर रहे।’’
अनुष्का अभी अपनी फिल्म 'जीरो' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ हैं। आनंद एल राय के निर्देशन वाली यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
अनुष्का फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अपने पति विराट कोहली के साथ हैं। 11 दिसंबर को दोनों अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे। कुछ दिनों में अनुष्का भारत लौट आएंगी और जीरो का प्रमोशन फिर से शुरू कर देंगी।
अनुष्का और सलमान की बात करें तो दोनों सुल्तान में एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि उसके बाद दोनों की जोड़ी फिर कभी नहीं बनी। वहीं, अनुष्का ने संजय लीला भंसाली के साथ भी कोई फिल्म नहीं की।
(भाषा इनपुट के साथ)
Also Read:
#HusnParcham: शाहरुख खान, कटरीना कैफ की फिल्म 'जीरो' के नए गाने 'हुस्न परचम' का टीज़र हुआ आउट
फिर से मार-धाड़ करती दिखेंगी रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 2' का हुआ ऐलान