Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका हुईं 6 महीने की, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका हुईं 6 महीने की, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की नन्ही परी वमिका 6 महीने की हो चुकी हैं। हर माता-पिता की तरह विराट और अनुष्का बेटी के 6 महीने की होने पर इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 11, 2021 23:55 IST
Vamika 6 months birthday celebration
Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKA SHARMA Vamika 6 months birthday celebration

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की नन्ही परी वमिका 6 महीने की हो चुकी हैं। हर माता-पिता की तरह विराट और अनुष्का बेटी के 6 महीने की होने पर इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें विराट और अनुष्का वमिका के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। 

32 सेकेंड के टीजर में अजय देवगन जीत ले गए फैंस का दिल, कल रिलीज होगा 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर

इन तस्वीरों को अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है! मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकें जिस प्यार से तुम हमें देखती हो नन्ही परी। हम तीनों को 6 महीने की बधाई।' 

Vamika 6 months birthday celebration

Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKA SHARMA
Vamika 6 months birthday celebration

अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट के साथ 4 तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में अनुष्का मैट पर लेटी हुई हैं और वमिका को अपने ऊपर लिटाया हुआ है। तस्वीर में अनुष्का गुलाबी रंग की शर्ट पहनी हुई हैं और साथ में डेनिम जींस पहनी हैं। तस्वीर में अनुष्का बेटी वमिका को आसमान की ओर इशारा करते हुए कुछ दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

Vamika 6 months birthday celebration

Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKA SHARMA
Vamika 6 months birthday celebration

अब जरा दूसरी तस्वीर देखिए। इस तस्वीर में वमिका को विराट कोहली गोदी में लिए हुए हैं और उस पर प्यार लुटा रहे हैं। 

फरहान अख्तर की 'तूफान' का नया गाना 'स्टार है तू' रिलीज, जबरदस्त दिखी मृणाल के साथ केमिस्ट्री

Vamika 6 months birthday celebration

Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKA SHARMA
Vamika 6 months birthday celebration

तीसरी तस्वीर वमिका और अनुष्का शर्मा के पैर की है। वहीं चौथी तस्वीर केक की है। विराट-अनुष्का और वमिका की इन तस्वीरों को यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।

Vamika 6 months birthday celebration

Image Source : INSTAGRAM/ ANUSHKA SHARMA
Vamika 6 months birthday celebration

आपको बता दें, वमिका का जन्म इसी साल हुआ था। बेटी के जन्म की खबर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने अप्रैल में शूटिंग का काम फिर से शुरू कर दिया है। अभिनेत्री की दो फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह नवदीप सिंह निर्देशित कानेडा और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखाई देंगी। उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। उन्होंने पिछले साल ओटीटी के लिए 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' प्रोजेक्ट्स का प्रोडक्शन किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement