Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Viral Video: मुंबई की भारी बारिश में फंसी अनुष्का शर्मा गाड़ी में ही रोने लगीं?

Viral Video: मुंबई की भारी बारिश में फंसी अनुष्का शर्मा गाड़ी में ही रोने लगीं?

अनुष्का शर्मा पिछले साल शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 'ज़ीरो' फिल्म में नज़र आई थीं। इन दिनों वह फिल्मों से दूर हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 28, 2019 8:42 IST
Anushka Sharma
Anushka Sharma

सपनों की मायानगरी यानी मुंबई इन दिनों बारिश का कहर झेल रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक बरसात की आफत से परेशान हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी भारी बारिश के चलते ट्रैफिक में फंस गईं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार प्रतिक्रिया शेयर की है।

अनुष्का ने पहले इंस्टाग्राम पर एक मैसेज साझा किया, जिसमें लिखा है, 'जब जिंदगी में हर चीज की सराहना मायने रखती है तो क्या बम्पर से बम्पर ट्रैफिक भी उनमें से एक है? एक दोस्त के लिए पूछ रही हूं। कूल।'

इसके बाद अनुष्का ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों की एक तस्वीर साझा की। अनुष्का ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें अपने चारों ओर ट्रैफिक के चलते कार में बैठकर इंतजार कर रही अभिनेत्री रोने का नाटक करते हुए नजर आ रही हैं।

आप अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर स्टेटस में ये वीडियो देख सकते हैं...

गौरतलब है कि अनुष्का हाल ही में लंदन से वापस लौटी हैं। वह पति विराट कोहली के साथ वर्ल्डकप 2019 के लिए विदेश में थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले साल शाहरुख खान के साथ 'जीरो' में नज़र आई थीं। फिलहाल वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ सीरीज को प्रोड्यूस करने की योजना बना रही हैं।

Also Read:

Aap Ki Adalat: गोविंदा ने 'चांदनी' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों को क्यों कहा 'ना'

Aap Ki Adalat Highlights: 'आप की अदालत' में 'हीरो नंबर 1' गोविंदा

Govinda in Aap Ki Adalat: गोविंदा ने 49 की उम्र में क्यों की पत्नी सुनीता से दोबारा शादी?

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement