Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुष्का की ‘परी’ का एक और पोस्टर जारी, इस दिन होगी रिलीज

अनुष्का की ‘परी’ का एक और पोस्टर जारी, इस दिन होगी रिलीज

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में अनुष्का का एक अलग ही अंदाज में देखने को मिलेंगी। फैंस में उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 10, 2017 13:48 IST
anushka
anushka

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में अनुष्का का एक अलग ही अंदाज में देखने को मिलेंगी। फैंस में उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। इसी के अनुष्का ने अपनी इस फिल्म का एक और पोस्टर भी जारी कर दिया है। दरअसल अनुष्का की 'परी' दुनियाभर में 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी। इसकी घोषणा सोमवार को की गई है। इस फिल्म से प्रोजित रॉय निर्देशन के क्षेत्र में आगाज कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से अनुष्का के घरेलू बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।

फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अनुष्का ने सोमवार को इसकी रिलीज डेट के बारे में ट्वीट किया। फिल्म साइन करने के बारे में अनुष्का ने अपने बयान में कहा था, "फिल्म 'परी' की बेहद उम्दा पटकथा है और मुझे निर्देशक के नजरिए के साथ ही क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ इस सहयोग पर पूरा भरोसा है।" पिछले ही महीने उन्होंने अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था।

फिल्म में बांग्ला अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखी देंगे। बताया जाता है कि इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में होगी। अनुष्का फिलहाल सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। (VIDEO: जब पाकिस्तानी बेटी को याद कर रो पड़ीं श्रीदेवी)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement