Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सुई धागा' की तारीफ नहीं होती तो बहुत बुरा लगता: अनुष्का शर्मा

'सुई धागा' की तारीफ नहीं होती तो बहुत बुरा लगता: अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' की बहुत तारीफ हो रही है। फिल्म के बारे में अनुष्का का कहना है कि अगर इस फिल्म की और फिल्म में उनके किरदार की तारीफ नहीं होती तो उन्हें बहुत बुरा लगता।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 04, 2018 17:11 IST
Anushka Sharma
Image Source : INSTAGRAM Anushka Sharma

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' की बहुत तारीफ हो रही है। फिल्म के बारे में अनुष्का का कहना है कि अगर इस फिल्म की और फिल्म में उनके किरदार की तारीफ नहीं होती तो उन्हें बहुत बुरा लगता।

अनुष्का ने आईएएनएस से कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म न सिर्फ सफल हुई, बल्कि इसे लोगों का बहुत प्यार भी मिला है और यह हमारे लिए सर्वोपरि है। मुझे हमेशा विश्वास था कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी। मुझे खुशी है कि वरुण और मेरा प्रयास फिल्म के लिए कारगर रहा और हम 'सुई धागा' जैसी सफल फिल्म का हिस्सा हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब मैं इस तरह के अनोखे काम करती हूं या मैं इस तरह की तथाकथित 'जोखिम भरी' भूमिकाएं निभाती हूं और ये अच्छा करती हैं, तो इससे मुझे दर्शकों की पुष्टि मिलती है कि मैं सही फिल्में चुन रही हूं और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।"

अनुष्का ने कहा, "अगर 'सुई धागा' जैसी फिल्म को सराहा ना जाता तो मुझे बुरा लगता और हैरानी होती।"

फिल्म में अनुष्का के साथ वरुण धवन हैं। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी।

Also Read:

ऋषि कपूर के 3rd स्टेज कैंसर होने की खबर पर भाई रणधीर कपूर ने दिया बयान

सलमान खान संग अफेयर पर बोलीं शिल्पा शेट्टी- हम कभी डेट पर नहीं गए

सोनाली बेंद्रे 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' को लेकर हुईं इमोशनल, कहा- जल्दी वापस आऊंगी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement