Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल, जानिए क्या कहा?

अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल, जानिए क्या कहा?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड में 10 साल पूरे हो गए हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 10, 2018 13:52 IST
Anushka Sharma
Anushka Sharma

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कई हिट फिल्मे दी हैं, उनके बॉलीवुड करियर को 10 साल हो गए हैं। 12 दिसंबर साल 2008 को अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 2 दिन बाद वो बॉलीवुड में 10 साल पूरे कर लेंगी। अपने करियर के 10 साल पूरे करने वाली अदाकारा अनुष्का शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अभिनेता, निर्माता और उद्यमी के तौर पर लीक से हट कर लिए किए गए निर्णयों को देती हैं।

साल 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने ‘बैंड बाजा बारात’ , ‘एनएच10’, ‘पीके’, ‘सुल्तान’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अनुष्का ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैंने हमेशा लीक से हटकर चीजों का चुनाव किया क्योंकि मेरे भीतर से इसके लिए आवाज आती थी। यह सफलता उन लीक से हटकर लिए निर्णयों की ही देन है। मैंने अपना करियर लीक से हट कर लिए निर्णयों से बनाया और इसलिए ही मैं फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना पाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किस्मत भी साहसी का ही साथ देती है। मैंने इसे कभी जोखिम भरा समझकर नहीं किया। मैंने ऐसा किया क्योंकि मुझे ये करना सही लगा। मेरे लिए मन की सुनना आसान काम है।’’

अनुष्का शर्मा ने लगातार फिल्में करने के बाद अब नए प्रोजेक्ट करने से पहले थोड़ा समय लेने की ठानी है क्योंकि वह फिल्म जगत में अपना स्थान अब सुरक्षित समझती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं 24 घंटे काम कर रही हूं और मेरी जिंदगी उन लोगों के हाथ में हैं जिन्हें मैं अपना समय दे रही हूं। मैं समय लेकर फिल्मों का चयन करना चाहती हूं। मैं इस सिलसिले में कुछ लोगों से बात भी कर रही हूं। मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं सुरक्षित महसूस करती हूं और नई फिल्में करने से पहले समय ले सकती हूं।’’

अदाकारा का हालांकि कैमरे के पीछे थमने का कोई इरादा नहीं है और वह जल्द ही ‘आमेजन प्राइम वीडियो’ और ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए एक शो का निर्माण करने वाली हैं। अनुष्का इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के प्रचार में मसरूफ हैं। फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद अभी अनुष्का ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।

अनुष्का शर्मा 10 साल बाद एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ ही फिल्म करती नजर आने वाली हैं। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जीरो' इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज होनी है। आनंद एल रॉय की इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का के साथ कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं।

शाहिद कपूर ने पेट में कैंसर होने की खबर पर दिया यह बयान

मर्दानी 2 का हुआ ऐलान, फिर मार-धाड़ करती दिखेंगी रानी मुखर्जी

शाहरुख खान ने किया गौरी संग डांस, वीडियो हुआ वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement