Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट कोहली के साथ छुट्टी मनाने नहीं इस वजह से न्यू यॉर्क में हैं अनुष्का शर्मा

विराट कोहली के साथ छुट्टी मनाने नहीं इस वजह से न्यू यॉर्क में हैं अनुष्का शर्मा

कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ न्यूयॉर्क में देखी जा रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 15, 2017 15:58 IST
virat anushka
virat anushka

नई दिल्ली: कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ न्यूयॉर्क में देखी जा रही हैं। लग रहा था कि अनुष्का आईफा की वजह से न्यूयॉर्क पहुंची हैं और इसी बहाने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां भी मना रही हैं। कप्तान ​विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर खुद की और अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की है।तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा है, ‘क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने प्यार के साथ वक्त गुजार रहा हूं।’

लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे पता चला है कि माजरा कुछ और ही है। अनुष्का न तो न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने गई हैं और न ही वो आईफा के लिए वहां पहुंची हैं, अनुष्का न्यूयॉर्क में संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग के लिए पहुंची हैं।​

दरअसल अनुष्का इस फिल्म में रणबीर के साथ एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। अभिनेता रणबीर कपूर भी जल्द न्यूयॉर्क पहुंचने वाले हैं। खबर है कि अभिनेता विक्की कौशल भी जल्द न्यूयॉर्क पहुंचकर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रणबीर कपूर संजय दत्त की जिंदगी के डार्क हिस्सों की शूटिंग न्यूयॉर्क में करेंगे।

आपको बता दें, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ भी अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रेजी हैं हम’ की शूटिंग न्यूयॉर्क में ही करने वाले हैं।

सोनाक्षी फिलहाल न्यूयॉर्क में ही हैं, वो आईफा अवॉर्ड समारोह के कार्यक्रम में व्यस्त हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement