Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मों के बाद अनुष्का शर्मा ने मारी डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री, देखिए टीजर

फिल्मों के बाद अनुष्का शर्मा ने मारी डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री, देखिए टीजर

अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित वेब सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। आज टीजर रिलीज हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 21, 2020 14:55 IST
अनुष्का शर्मा, वेब सीरीज
अनुष्का शर्मा वेब सीरीज प्रोड्यूस कर रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ना सिर्फ अभिनय में लोहा मनवाया है बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी कमाल का काम किया है। अनुष्का के प्रोडक्शन से एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्में निकली हैं। अब अनुष्का ने डिजिटल वर्ल्ड में भी छाने की तैयारी कर ली है। अनुष्का ने अमेजन प्राइम वीडियो संग मिलकर एक वेब सीरीज प्रस्तुत करने का फैसला किया है और आज इस वेब सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया। अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर इस अनटाइटल्ड शो की झलक साझा की है। जिसे देखने के बाद इतना तो तय है कि यह थ्रिलर कहानी आपको अपनी सीट से जकड़े रखने के लिए तैयार है।

टीज़र एक दिलचस्प आवाज़ के साथ शुरू होता है जो दहशत के लिए आग्रह करते हुए, दर्शकों को एक ऐसी घटना की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए कहता है जो जल्द ही दस्तक देने वाला है। क्या, कैसे और कौन? यह कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो अब इस टीज़र के साथ हम सभी के दिमाग में घूम रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दुनिया के सामने यह टीज़र शेयर करते हुए लिखा,"सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।

 प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,"सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।

टीज़र ने हम सभी को पूरी तरह से उत्साहित कर दिया है, वहीं निर्माताओं ने शो के टाइटल का भी खुलासा न करते हुए शो उत्सुकता और बढ़ाने का फैसला किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement