Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने ऐसे ही नहीं किया शीर्षासन, इन बातों का रखा गया था ध्यान

प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने ऐसे ही नहीं किया शीर्षासन, इन बातों का रखा गया था ध्यान

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट कप्तान विराट कोहली जल्द माता-पिता बनने वाले हैं और इन दिनों वो प्रेग्नेंसी के पीरियड को पूरा एन्जॉय कर रहे हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : December 01, 2020 20:42 IST
anushka sharma, virat kohli
Image Source : INSTAGRAM- @ANUSHKASHARMA अनुष्का शर्मा, विराट कोहली

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली माता-पिता बनने वाले हैं। अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों वो अपना पूरा ख्याल रख रही हैं। अनुष्का शर्मा नियमित रूप से योग आसन और एक्सरसाइज कर रही हैं, मगर मंगलवार को अनुष्का ने योग की ऐसी तस्वीर शेयर की कि लोग दंग रह गए। प्रेग्नेंसी की हालत में अनुष्का शर्मा शीर्षासन करती नजर आईं। विराट उन्हें सपोर्ट कर रहे थे मगर इस हालत में अनुष्का को शीर्षासन करता देख लोग हैरान के साथ परेशान भी हो गए। लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे कि क्या प्रेग्नेंसी की हालत में अनुष्का का इस तरह शीर्षासन करना ठीक है?

प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग कर रहीं अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की नई तस्वीर

अनुष्का ने शीर्षासन की जो तस्वीर शेयर की है उसके कैप्शन में फैंस के सवालों का जवाब भी दिया है। अनुष्का ने लिखा है- "इस एक्सरसाइज में हाथ नीचे और पैर ऊपर करना, यह सबसे मुश्किल है। क्योंकि योग मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा है, तो मुझे डॉक्टर ने सलाह दी कि मैं वह सब आसन कर सकती हूं, जो मैं प्रेग्नेंट होने से पहले करती थी, लेकिन अब उचित और आवश्यक समर्थन के साथ। शीर्षासन, जो मैं पिछले कई सालों से कर रही हूं। मैंने सोचा कि मैं दीवार का सहारा लूंगी लेकिन मेरे पति ने भी मेरा पूरा सपोर्ट किया हालांकि, यह मेरी योगा टीचर की देखरेख में हुआ। जो वर्चुअली जुड़े हुए थे।"

यानी कि अनुष्का से डॉक्टर ने कहा था कि जो योग और आसन वो प्रेग्नेंसी से पहले करती थीं वो अभी भी कर सकती हैं बस सपोर्ट के साथ, अनुष्का ने दीवार का सहारा लेना चाहा था मगर उनके पति विराट कोहली ने उनका साथ दिया और इस दौरान उनके योग टीचर भी उनके साथ वर्चुअली जुड़े हुए थे।

अनुष्का ने बताया कब करेंगी फिल्मों में वापसी

अभिनेत्री ने हालिया पोस्ट के माध्यम से बताया था कि वह अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वह शूटिंग में वापसी करेंगी और घर, बच्चे और पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्यता बरकरार रखेंगी। अनुष्का ने कहा, "सेट पर रहने से मुझे काफी खुशी मिलती है और अगले कुछ दिनों तक मैं शूटिंग जारी रखूंगी। इसके बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद मैं फिर से शूटिंग पर वापसी करूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे घर, बच्चे और पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्य बना सकूं। मैं जब तक जीवित रहूंगी, काम करती हूं, क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बेहद खुशी मिलती है।"

PHOTOS: मंदिर के लिए निकली आदित्य नारायण की बारात, पिता उदित नारायण संग डांस करते आए नजर

अनुष्का फिलहाल 'एंडोर्समेंट' के लिए शूटिंग कर रही हैं और कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने काम को अंजाम दे रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement