Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुष्का शर्मा ने विराट को सुनील छेत्री संग लाइव सेशन में कहा 'झूठा', फिल्म के सेट पर सो गए थे कोहली

अनुष्का शर्मा ने विराट को सुनील छेत्री संग लाइव सेशन में कहा 'झूठा', फिल्म के सेट पर सो गए थे कोहली

विराट कोहली ने सुनील छेत्री से लाइव सेशन के दौरान पत्नी अनुष्का शेट्टी को लेकर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2020 23:10 IST
virat kohli anusha sharma
Image Source : INSTAGRAM विराट कोहली ने सुनील छेत्री संग लाइव सेशन में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम लाइव में बातचीत की। इस बीच सुनील ने विराट से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर एक सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब देने के दौरान एक्ट्रेस ने खुद पति को झूठा कहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, सुनील छेत्री ने विराट कोहली से पूछा कि 'वो (अनुष्का) पूरा टेस्ट मैच देखती है, जब आप बैटिंग भी नहीं कर रहे होते, लेकिन आप उनके फिल्म के सेट पर जाकर सो गए थे?' इस पर कोहली ने अपनी सफाई में कहा कि जब उनकी फ्लाइट लैंड हुई थी, तब तक बहुत रात हो चुकी थी। इसी दौरान अनुष्का बीच में कहती हैं, 'झूठा'। ये सुनकर सुनील और विराट दोनों हंस पड़ते हैं। बता दें कि ये वाकया तब का है, जब विराट लंदन में अनुष्का के एक शूट पर पहुंचे थे, लेकिन थके होने के कारण एक वैन में जाकर सो गए थे। 

इसके बाद सुनील छेत्री ने दूसरा सवाल पूछा कि भूटान में आप दोनों जॉगिंग कर रहे थे, लेकिन पीछे से किसी ने आपका नाम पुकारा तो आप अपनी पत्नी को छोड़कर आगे भाग गए? इस पर विराट हंसते हुए अनुष्का से पूछते हैं, 'तूने ये सब कब बताया?' फिर विराट बताते हैं, 'वहां पर कुछ इंडियन टूरिस्ट भी थे, मुझे लगा कि किसी ने मुझे पहचान लिया। इसके बाद मुझे पता नहीं क्या सनक चढ़ी और मैंने अपनी साइकिल भगा दी और काफी आगे निकल गया।' 

विराट ने बताया कि इस वजह से अनुष्का उनसे नाराज हो गई थीं और जब वो लौटकर वापस आए तो उनसे बात ही नहीं कर रही थीं। विराट ने ये भी बताया कि ज्यादातर प्लानिंग अनुष्का ही करती हैं, क्योंकि अलग-अलग जगहों पर समय बिताने की वजह से उनके पास अधिक जानकारी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement