Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विराट कोहली संग अपनी सीक्रेट वेडिंग पर बोलीं अनुष्का शर्मा- केटरर से बात करते समय हमने दूसरा नाम बताया था

विराट कोहली संग अपनी सीक्रेट वेडिंग पर बोलीं अनुष्का शर्मा- केटरर से बात करते समय हमने दूसरा नाम बताया था

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में सीक्रेट वेडिंग की थी। हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी सीक्रेट वेडिंग के राज़ खोले।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 04, 2019 23:23 IST
  Anushka Sharma, Virat Kohli
Image Source : INSTAGRAM Anushka Sharma, Virat Kohli

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में सीक्रेट वेडिंग की थी। हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी सीक्रेट वेडिंग के राज़ खोले। उन्होंने बताया कि शादी को सीक्रेट रखने के लिए उन्होंने केटरर को अपने झूठे नाम बताए थे।

अनुष्का ने कहा- ''हम होम स्टाइल वेडिंग चाहते थे। हमारी शादी में सिर्फ 42 लोग थे। सभी परिवार और दोस्त। मैं बड़ी सिलेब्रिटी वेडिंग नहीं चाहती थी। हमारी शादी में एनर्जी बहुत अच्छी थी।'' उन्होंने आगे कहा- ''हमने केटरर से बात करते हुए गलत नाम बताए थे। मेरे ख्याल से विराट ने अपना नाम राहुल बताया था।''

आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने शादी से पहले करीब चार साल एक-दूसरे को डेट किया था।

अनुष्का वोग मैगजीन के कवर पेज़ पर आई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर की है।

उन्होंने मैगजीन से बात करते हुए आगे कहा- ''मैं अभी बहुत शांत, सहज और खुद के साथ 100% जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मैं शुरू से इसी के लिए काम कर रही हूं। मैंने सारे फैसले इसी को ध्यान में रखकर लिए हैं। मुझे जो शांति देते हैं, मैं वही फैसले लेती हूं। अगर कुछ मुझे असहज महसूस कराता है, मैं वो नहीं करती।''

अनुष्का के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार आनंद एल राय की 'ज़ीरो' में नज़र आई थीं, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे।

Also Read:

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने कुम्भ मेला में लॉन्च किया 'ब्रह्मास्त्र' का Logo, साथ में की पूजा

Romeo Akbar Walter Trailer: जॉन अब्राहम-जैकी श्रॉफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म करती है एंटरटेन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement