Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘सुल्तान’ की आरफा को मिल रही वाहवाही पर अनुष्का ने कही ये बात

‘सुल्तान’ की आरफा को मिल रही वाहवाही पर अनुष्का ने कही ये बात

अनुष्का शर्मा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आई हैं। फिल्म में वह एक पहलवान आरफा की भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म में वह सलमान खान के मुख्य किरदार में दिखाई दी हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 13, 2016 12:42 IST
Anushka Sharma
Anushka Sharma

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आई हैं। फिल्म में वह एक पहलवान आरफा की भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म में वह सलमान खान के मुख्य किरदार में दिखाई दी हैं। फिल्म में निभाई गई उनकी भूमिका को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इससे अनुष्का खुश हैं कि ‘सुल्तान’ फिल्म में सलमान खान जैसी हस्ती होने के बावजूद उनके आरफा के किरदार को पहचाना जा रहा है।

इसे भी पढ़े:-

अनुष्का ने कहा, “सलमान के किसी प्रशंसक का आपसे कहना कि वह आपका भी प्रशंसक हैं बहुत बड़ी बात है क्योंकि वे बहुत निष्ठावान प्रशंसक हैं। तीनों खानों के पास ऐसे निष्ठावान प्रशंसक हैं। मैं बहुत खास महसूस कर रही हूं।“ उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से आप चाहते हैं कि आपके काम पर ध्यान दिया जाए और सरहाना की जाए और ऐसा ‘सुल्तान’ जैसी फिल्म में हुआ जिसमें सलमान जैसे मेगास्टार हैं। मैं बहुत खुश हूं।“

अनुष्का की सराहना होना ज्यादा खास है क्योंकि वह अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म को अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म मानती हैं। अनुष्का ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने शारीरिक बदलाव के लिए रोबोट की तरह जो काम किया और आरफा की सोच को समझने के लिए जितनी कड़ी मेहनत की वह सफल हो गई।

अनुष्का ने कहा, “सुल्तान अब तक मेरे लिए सबसे मुश्किल रही। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी। यह शारीरिक और भावनात्मक रूप से मेरे लिए मुश्किल थी। मुझे भावनाएं और परिपवक्ता समझनी थी जो शायद मुझमें अभी नहीं है। एक खेल सीखना, शरीर के प्रकार को बदलना, और सुबह जल्दी उठना, प्रशिक्षण के लिए जाना तथा फिर पहलवानी सीखना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement