Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुराग कश्यप की निजी जिंदगी को लेकर यूजर ने किया कटाक्ष तो मिला मुंहतोड़ जवाब

अनुराग कश्यप की निजी जिंदगी को लेकर यूजर ने किया कटाक्ष तो मिला मुंहतोड़ जवाब

अनुराग कश्यप इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बीच यूजर द्वारा निजी जिंदगी पर कमेंट करने पर उन्होंने करारा जवाब दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 22, 2020 13:49 IST
anurag kashyap
Image Source : INSTAGRAM: @ANURAGKASHYAP10 अनुराग कश्यप ने यूजर को दिया करारा जवाब

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म, आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाए। उन्होंने अनुराग कश्यप का भी नाम लिया था, जिसके बाद अनुराग ने ये कह दिया कि वो इस नई कंगना को नहीं जानते। इन सबके बीच एक यूजर ने अनुराग की निजी जिंदगी पर कमेंट किया तो उन्होंने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

एक यूजर ने उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट करते हुए लिखा, "एक बीवी नहीं संभली, चले हैं ज्ञान बांटने!" 

अनुराग कश्यप को याद आया मनोज बाजपेयी का ऊंचाई से डर

इसके बाद अनुराग ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, "औरतों को सम्भालना नहीं पड़ता, वो खुद को सम्भाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे ख़ानदान को भी । जब नहीं जमा वो चली गयीं,  ग़ुलाम नहीं थीं कि मैं बांध के रखता । बाक़ी आप का माहौल ठीक है ना ?"

बता दें कि कंगना को लेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था, "कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है।"

इस ट्वीट के बाद अनुराग कश्यप को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा था। 

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement