Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने गृह राज्य मंत्री से की मुलाकात

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने गृह राज्य मंत्री से की मुलाकात

पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले पर संज्ञान ले चुका है और आयोग ने अभिनेत्री को औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए कहा।

Written by: IANS
Published : October 08, 2020 8:46 IST
anurag kashyap sexual assault case
Image Source : INSTAGRAM अनुराग कश्यप 

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने राजधानी के नॉर्थ ब्लॉक पहुंचकर गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी से मुलाकात की। रेड्डी के साथ 20 मिनट की मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने कहा कि वह जल्द से जल्द न्याय पाने के लिए आईं थी। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वह गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग भी करेंगी।

पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले पर संज्ञान ले चुका है और आयोग ने अभिनेत्री को औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा, "गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री श्री जी.कृष्ण रेड्डी से मुलाकात में इस मुद्दे पर अच्छी बातचीत हुई।"

अनुराग कश्यप यौन उत्पीड़न केस में ऋचा चड्ढा ने किया एक्ट्रेस पर मानहानि का दावा, अब किया ये ट्वीट

रेड्डी से मिलने से पहले अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा था, "मैं अधिकारियों से मिलने के लिए गृह मंत्रालय जा रही हूं। यह लड़ाई आखिर तक जारी रहेगी और कोई भी फर्जी एजेंडा इसे नहीं रोक सकता।"

बता दें कि 20 सितंबर को अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया था। इसके बाद 1 अक्टूबर को वर्सोवा पुलिस ने कश्यप से कथित यौन शोषण मामले में पूछताछ की थी।

अभिनेत्री ने धमकी दी थी कि अगर पूरे मामले को मुंबई पुलिस ने निष्पक्षता से नहीं देखा तो वह भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने कथित तौर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थीं। उत्पीड़न के आरोप में एक शिकायत मुंबई पुलिस में और दूसरी शिकायत एनसीबी में की थी। इसमें उन्होंने कश्यप के ड्रग एंगल से जुड़े होने की जांच करने के लिए कहा था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail