Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुराग बासु की अगली फिल्म का टाइटल हुआ फाइनल, अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव समेत ये कलाकार आएंगे नज़र

अनुराग बासु की अगली फिल्म का टाइटल हुआ फाइनल, अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव समेत ये कलाकार आएंगे नज़र

मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर अनुराग बासु की अपकमिंग मूवी का नाम फाइनल हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 27, 2019 16:23 IST
Anurag Basu next film titled Ludo
Image Source : TWITTER 'लूडो' फिल्म के टाइटल के साथ पहली झलक भी सामने आई है

मुंबई: मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर अनुराग बासु की अपकमिंग मूवी का नाम फाइनल हो गया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, 'अनुराग बासु की अगली फिल्म का टाइटल फाइनल... अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा साथ नज़र आएंगे। इसका टाइटल 'लूडो' रखा गया है... टी-सीरीज और अनुराग बासु प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत ये मूवी 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।'

कंगना रनौत से अक्षय कुमार के कनाडियन पासपोर्ट तक, इन बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सी ने 2019 में खींचा सबका ध्यान

बता दें कि इस फिल्म के अलावा अभिषेक बच्चन 'द बिग बुल' में भी नज़र आएंगे। वहीं, आदित्य रॉय कपूर निर्माता महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' में दिखाई देंगे।

राजकुमार राव की बात करें तो 'छलांग', 'द व्हाइट टाइगर' और 'रूही आफ्जा' में एक्टिंग करते दिखाई देंगे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail