Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुमप खेर के अभिनय का उनकी मम्मी ने उड़ाया मजाक, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' देखकर दिया ये रिएक्शन

अनुमप खेर के अभिनय का उनकी मम्मी ने उड़ाया मजाक, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' देखकर दिया ये रिएक्शन

अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' इस शुक्रवार को रिलीज हुई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 11, 2019 16:26 IST
अनुपम खेर
अनुपम खेर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिले हैं। कोई इस फिल्म को प्रोपगेंडा बता रहा है और खराब फिल्म कह रहा है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फिल्म की तारीफ की है। इन सब रिव्यूज के बीच अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी मां का रिव्यू शेयर किया है, जो अनुपम खेर की एक्टिंग पर मजे ले रही थीं। वो मनमोहन सिंह की तरह चलने और बिहैव करने पर अनुपम खेर का मजाक उड़ाते दिखीं।

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- मदर ऑफ ऑल रिव्यूज: दुलारी का रिव्यू द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर। उनका पहला सेन्टेंस था-  “ऐसे कोई acting करता है?” पहले उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया लेकिन बाद में मेरी तारीफ की। देखिए मजेदार वीडियो-

फिल्म बारू द्वारा लिखी गई इसी नाम की पुस्तक पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है। इसके अलावा इसमें सुजैन बर्नर्ट, अहाना कुमरा और अर्जुन माथुर जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए फोटो पर क्लिक करें।

Also Read:

कभी दुल्हन सा शर्माईं तो कभी हॉट अंदाज में नजर आईं, सपना चौधरी का लेटेस्ट फोटोशूट देखा क्या?

सुनील ग्रोवर का शो कानपुर वाले खुरानाज़ होने जा रहा है बंद, फिल्म 'भारत' के लिए छोड़ा शो

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement