Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 500 फिल्मों के बावजूद अनुपम खेर के करियर का सबसे मुश्किल किरदार है मनमोहन सिंह, 4 महीनों तक किया था ऐसा

500 फिल्मों के बावजूद अनुपम खेर के करियर का सबसे मुश्किल किरदार है मनमोहन सिंह, 4 महीनों तक किया था ऐसा

अनुपम खेर इंडस्ट्री 3 दशक लंबा वक्त बिता चुके हैं। इसके साथ ही वह 500 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का करिदार निभाते हुए देखा जा रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 25, 2018 17:53 IST
anupam Kher- India TV Hindi
anupam Kher

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इंडस्ट्री 3 दशक लंबा वक्त बिता चुके हैं। इसके साथ ही वह 500 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का करिदार निभाते हुए देखा जा रहा है। अपनी इस फिल्म को लेकर अनुपम का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना उनके करियर का अब तक सबसे मुश्किल किरदार रहा है। अनुपम ने मंगलवार को यहां मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान अवॉर्ड्स-2018 के दौरान मीडिया से बात की।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने महात्वाकांक्षी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी कर ली है, अनुपम ने कहा, "नहीं, सिर्फ 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हुई है। मैंने 4 महीनों तक मनमोहन सिंह के चरित्र का गहराई से अध्ययन किया है और यह बहुत मुश्किल किरदार है, जिसे मैं निभा रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि दर्शक जल्द ही पर्दे पर उनके सफर को देखेंगे।"

बता दें कि पुरस्कार समारोह में अनुपम को भारतीय रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने कहा, "फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए मैं इंग्लैंड से सीधा यहां आया हूं। इस पुरस्कार को पाकर मैं बहुत सम्मानित और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement