मुंबई: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ('The Accidental Prime Minister') साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म बन सकती है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है इस फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती जा रही है। पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कहानी दिखाई गई है। यह कहानी मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बेस्ड है। यह किताब साल 2014 में रिलीज हुई थी उस वक्त भी इस किताब को लेकर खूब बवाल मचा था। इस किताब में संजय बारू ने दावा किया है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह पूरी तरह से कैबिनेट की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के कंट्रोल में हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट करते हुए यूट्यूब से सवाल किया है कि यूट्यूब पर सर्च करने पर भी फिल्म का ट्रेलर नहीं मिल रहा है। अनुपम लिखते हैं- ''डिअर यूट्यूब, मुझे बहुत सारे मैसेज और कॉल आ रहे हैं, हमारे देश के ज्यादार हिस्सों के लोग यूट्यूब पर टाइप कर रहे हैं द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर, लेकिन ट्रेलर उन्हें यूट्यूब पर नहीं मिल रहा है, या फिर 50वें नंबर पर मिल रहा है। हम कल नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे थे। कृपया हमारी मदद करें। नए साल की शुभकामनाएं।''
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ('The Accidental Prime Minister') का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है, हंसल मेहता ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और वो इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी हैं। अनुपम खेर इस फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार में हैं, जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी के रोल में हैं, अहाना कुमरा प्रियंका गांधी बनी हैं। अभिनेता अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में हैं वहीं अभिनेता अक्षय खन्ना संजय बारू के रोल में हैं। यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। देखिए फिल्म का ट्रेलर-