मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लेकर अनुपम खेर का कहना है कि वह उनकी आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के फर्स्ट लुक को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। अनुपम ने एक ट्वीट के जरिए अपनी इस खुशी को शेयर किया। अनुपम ने कहा, "आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के फर्स्ट लुक को दिए प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया। आपकी प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं।"
भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता की आगामी फिल्म संजय बारू की विवादास्पद पुस्तक "द अॅक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह" पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के किरदार में हैं। बुधवार को इसका पहला लुक जारी किया गया था। फिल्म का यह लुक 'ब्लैक एंड वाइट' के में है और इसमें अनुपम का मनमोहन के किरदार में आधा चेहरा दिखाया गया है।
इसके साथ ही इसमें संसद भवन के परिसर की झलक दिखाई गई है, जिसमें एक महिला खड़ी है। इस महिला का संबंध कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जोड़ा जा रहा है। विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित फिल्म 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले अगले साल दिसम्बर में रिलीज हो सकती है। गौतम रोडे करने जा रहे हैं अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी!