Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के विरोध पर बोले अनुपम खेर- यह दुर्भाग्यपूर्ण, विदेशों में ऐसी फिल्मों को अवॉर्ड मिलता है

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के विरोध पर बोले अनुपम खेर- यह दुर्भाग्यपूर्ण, विदेशों में ऐसी फिल्मों को अवॉर्ड मिलता है

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का हो रहे विरोध पर अनुपम खेर ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 28, 2018 18:18 IST
Anupam Kher on The Accidental Prime Minister controversy
Anupam Kher on The Accidental Prime Minister controversy

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी बात की जा रही है। इस मुद्दे पर फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने कहा है कि इस फिल्म का इस तरह विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा- ''हमने सेंसर बोर्ड से अनुमति लिए बिना इस फिल्म का प्रोमो भी रिलीज नहीं किया था। उन्होंने फिल्म में जो काट-छांट की बात की, हमने वो की। सेंसर से सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही फिल्म का प्रोमो, ट्रेलर रिलीज किया गया।''

''प्रोमो रिलीज पर कोई हंगामा नहीं किया गया। पब्लिक डोमेन में बहुत समय से यह बात थी कि किसका रोल कौन कर रहा है, लेकिन उस समय कुछ नहीं कहा गया।''

''मैंने इस रोल के लिए बहुत रिसर्च की है। विदेशों में ऐसी फिल्मों को अवॉर्ड मिलता है। मुझे भी इसके लिए ऑस्कर मिलना चाहिए और हमारे यहां बहस चल रही है कि इस फिल्म को रिलीज करना चाहिए या नहीं। किसी को फिल्म अच्छी लगेगी और किसी को नहीं लगेगी। इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।''

''डेढ़ साल पहले जब मेरे पास यह रोल आया था, तब मैंने इसके लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद मैं मैंने सोचा कि यह अहम रोल है, मुझे करना चाहिए।''

''इस फिल्म को किसी पार्टी ने स्पॉन्सर नहीं किया। यह फिल्म किताब पर आधारित है। जो बातें किताब में हैं, वहीं दिखाई गई हैं। जब किताब आई थी, तब क्यों नहीं आपत्ति जताई गई थी।''

Also Read:

Simmba Review: कॉमेडी, इमोशन्स और एक्शन से भरपूर है रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा'

4 साल पहले ही हो गई थी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सगाई?

Birthday Special: शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के पूरे परिवार की बीमारियां नोट की थीं

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement