Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कुली नं. 1 के रीमेक का हिस्सा नहीं हैं अनुपम खेर

कुली नं. 1 के रीमेक का हिस्सा नहीं हैं अनुपम खेर

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुपम खेर का कहना है कि वह सुपरहिट फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक का हिस्सा नहीं हैं।

Reported by: IANS
Published : June 23, 2019 17:01 IST
Anupam Kher
Image Source : INSTAGRAM Anupam Kher

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुपम खेर का कहना है कि वह सुपरहिट फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक का हिस्सा नहीं हैं। यह बता कर के उन्होंने खुद के फिल्म का हिस्सा बनने की तमाम अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। ऐसी खबरें आई थीं कि वह फिल्म की रीमेक में कादर खान का किरदार निभाने वाले हैं। खेर ने आईएएनएस को बताया, "नहीं, मैं 'कुली नं. 1' की रीमेक में कोई किरदार नहीं निभा रहा हूं, रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है।"

1995 में आई डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म में गोविंदा और करिश्मा मुख्य किरदार में थे। वहीं दिवंगत कादर खान होशियार चंद के किरदार में थे।

फिल्म की रीमेक में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदार में हैं।

फिल्म 'कुली नं. 1' के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है।

Also Read:

Kabir Box Office Collection: शाहिद- कियारा स्टारर 'कबीर सिंह' की बंपर कमाई जारी, दूसरे दिन क्लेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार

'तमिल रॉकर्स' ने लीक की शाहिद- कियारा की 'कबीर सिंह', फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर

प्रिया प्रकाश 'नो मेकअप' लुक में एयरपोर्ट पर आईं नजर, पहचानना हुआ मुश्किल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement