Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस: पीएम मोदी की सेहत को लेकर परेशान हैं अनुपम खेर की मां, देखें वायरल वीडियो

कोरोना वायरस: पीएम मोदी की सेहत को लेकर परेशान हैं अनुपम खेर की मां, देखें वायरल वीडियो

अनुपम खेर के वीडियो को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने उनकी मां का धन्यवाद कहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 27, 2020 11:26 IST
anupam kher mother
मां के साथ अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि उनकी मां भी पीएम मोदी का सपोर्ट कर रही हैं। अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां पीएम के स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत हैं और उनके लिए दुआ मांग रही हैं।

अनुपम खेर ने वीडियो में पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी.. देश भर की माताओं की तरह मेरी माँ भी आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। कह रही है आप 130 करोड़ देशवासियों के लिए परेशान है। लेकिन आपका ख़्याल कौन रख रहा है। ये बोलते बोलते माँ रुआंसी भी हुई। प्लीज टेक केयर। हम सब भी हाथ जोड़ रहे है।'

सुष्मिता सेन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बताई 'दवा', 100 फीसदी असर होने का कर रही हैं दावा !

इस वीडियो पर पीएम मोदी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'इन माताओं का आशीर्वाद ही मेरे लिए प्रेरणा और काम करने की ऊर्जा है। इस शुभकामना के लिए अनुपम खेर जी.. कृपया अपनी माताजी को मेरा धन्यवाद कहिएगा।'

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है, जबकि अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement