Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुपम खेर ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, आज ही के दिन सपने पूरे करने 39 साल पहले आए थे मुंबई

अनुपम खेर ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, आज ही के दिन सपने पूरे करने 39 साल पहले आए थे मुंबई

अनुपम खेर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए 39 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने आज ही के दिन अपनी वेबसाइट लॉन्च की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 03, 2020 03:46 pm IST, Updated : Jun 03, 2020 03:46 pm IST
anupam kher- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ANUPAM KHER अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का हमेशा दिल जीता है। फिर चाहे कॉमेडी हो या सीरियस किरदार। वह हर रोल में जान डाल देते थे। 3 जून  1981 को आंखों में हजारो सपने लिए वह मुंबई आए थे। आज 39 साल के बाद उन्होंने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। जी हां अनुपम खेर ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है।

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी वेबसाइट लॉन्च की जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 3 जून 1981 को मैं आंखों में लाखों सपने लिए मुंबई आया था। 39 साल बाद मैं गर्व से कह सकता हूं कि भगवान और लोग दयालु हैं। आज मैं अपना एक और ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहा हूं। मेरी वेबसाइट wwww.theanupamkher.com। मुझे आपकी दुआओं की जरुरत है। जय हो।

वेबसाइट लॉन्च करने के बाद सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ट्रेंड करने लगा है। लोग अनुपम खेर को उनकी वेबसाइट के लिए बधाईयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैं आपकी वेबसाइट लॉन्च को देखकर काफी खुश हूं। कठिन परिश्रम हमेशा का फल हमेशा मिलता है।

दूसरे यूजर ने लिखा- ढेर सारा प्यार। आपकी वेबसाइट पर कुछ भी हो सकता है प्ले देखने का इंतजार नहीं हो रहा है।

आपको बता दें अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि जल्द ही अपना प्ले कुछ भी हो सकता है डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। उन्होंने प्ले का टीज़र शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैं फाइनली अपना ऑटोबायोग्राफिकल प्ले कुछ भी हो सकता है को डिजिटली अपनी वेबसाइट www.anupamkher.com पर लॉन्च करने जा रहा हूं। ये 7 जून को लॉन्च होगा। मैंने पिछले 15 सालों में 450 से भी ज्यादा प्ले किए हैं। आशा करता हूं कि ये आपको पसंद आएगा।  

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा अनुपम खेर का प्ले 'कुछ भी हो सकता है', दिखेगा एक्टर की जिंदगी का सफर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement