Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुपम खेर ने लॉन्च की अपनी ऑटोबायोग्राफी

अनुपम खेर ने लॉन्च की अपनी ऑटोबायोग्राफी

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की है। जहां ऋषि कपूर, नीतू कपूर भी मौजूद थे।

Written by: IANS
Published : August 10, 2019 21:54 IST
Anupam kher
Image Source : INSTAGRAM Anupam kher

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली' को लॉन्च किया। अपने मित्र ऋषि कपूर द्वारा अपनी आत्मकथा को रिलीज किए जाने को लेकर अनुपम काफी रोमांचित थे और उन्होंने ऋषि के बारे में कहा, "वह न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अपने संघर्ष और बीमारी से उबरने में साहस और आशा का प्रतीक भी हैं।"

इस समारोह में शो 'निउ एम्सटरडम' के अपने दोस्तों के आने से अनुपम खेर ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

अनुपम ने कहा, "मेरी किताब न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास में लॉन्च हुई और इस दौरान न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास के महानिदेशक संदीप चक्रवर्ती भी मौजूद रहे। यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।"

अपने तीन दशक लंबे करियर में अनुपम ने कई भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह एक प्रेरक वक्ता भी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement