Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी की 34वीं सालगिरह पर अनुपम खेर ने शेयर की ये खास तस्वीर, पत्नी किरण खेर को कहा- 'जैसे कल की ही बात...'

शादी की 34वीं सालगिरह पर अनुपम खेर ने शेयर की ये खास तस्वीर, पत्नी किरण खेर को कहा- 'जैसे कल की ही बात...'

1985 में अनुपम खेर और किरण खेर ने लव मैरिज की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 26, 2019 11:33 IST
Anupam Kher wishes wife Kirron Kher on 34th wedding anniversary
Anupam Kher wishes wife Kirron Kher on 34th wedding anniversary

मुंबई: 'कुछ कुछ होता है', 'सारांश', 'स्पेशल 26', 'ए वेडनेसडे' समेत कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुके बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 34वीं वेडिंग एनिवर्सिरी पर पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। अनुपम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।

अनुपम खेर ने अपनी शादी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इसमें किरण खेर दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अनुपम ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'डियरेस्ट किरण!!! शआदी की 34वीं सालगिरह मुबाकर हो। बहुत लंबा वक्त जिंदगी के साथ में तय किया है हमने... 34 साल गुज़र गए, लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात है..।'

बता दें कि किरण खेर ने पहली शादी गौतम बैरी से की थी, जिससे उन्हें बेटा सिकंदर खेर है। इसके बाद साल 1985 में उन्होंने अनुपम खेर से शादी की। दोनों ने लव मैरिज की थी।

अनुपम और किरण चंडीगढ़ में साथ में थिएटर करते थे और बेस्ट फ्रेंड्स भी थे। अनुपम खेर ने भी पहली शादी किसी और से की थी, लेकिन उनकी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल सकी थी।

किरण खेर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन करने के बाद अनुपम खेर ने उनका पूरा साथ दिया। यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह पत्नी के लिए प्रचार करते भी नज़र आएं। दोनों हर बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ देते हैं।

फिल्मों की बात करें तो अनुपम और किरण 'वीर ज़ारा', 'टोटल सियापा' और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Also Read:

10 साल बाद फिर से राजनीति में वापसी करेंगे संजय दत्त, महाराष्ट्र के मंत्री ने किया दावा

सलमान खान-आलिया भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'Inshallah', लेकिन मिलेगा ये सरप्राइज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement