नई दिल्ली: वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर पुणे में स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का नये अध्यक्ष बनाए गए हैं। बुधवार को अनुपम को FTII के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। खास बात यह है कि अनुपम खेर कभी यहीं के स्टूडेंट थे। खेर विवादास्पद गजेंद्र चौहान का स्थान लेंगे, जिनकी नियुक्त के बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस मौके पर अनुपम खेर की पत्नी और अभिनेत्री किरण खेर ने अनुपम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
कुछ समय पहले ही गजेंद्र चौहान का दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। हालांकि उनका दौर काफी विवादित रहा है। कई महीने तक छात्रों ने आंदोलन किया था। इसका नतीजा यह हुआ था कि वो कई महीनों तक कार्यभार ग्रहण भी नहीं कर पाए थे।
बात करें अनुपम खेर की तो 62 वर्षीय अनुपम खेर 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और थिएटर भी कर चुके हैं। अनुपम को साल 2004 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले अनुपन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के भी चेयरमैन रह चुके हैं।
हाल ही में अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा था कि वो इतने खुशनसीब हैं कि उन्होंने दिलीप कुमार से लेकर वरुण धवन तक के साथ काम किया है। इस वजह से खुद को बेहद लकी मानता हूं।
एफटीआईआई के अध्यक्ष बनाए जाने पर अनुपम खेर को बॉलीवुड जगत से बधाईयां भी मिलने लगी। फिल्मकार मधर भंडारकर और निर्माता प्रीतीश नंदी ने ट्वीट करके अनुपम खेर को बधाई दी है।