Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Anupam Kher in Aap Ki Adalat: 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग के दौरान चेहरे पर मार गया था लकवा, ऐसे किया था शूट

Anupam Kher in Aap Ki Adalat: 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग के दौरान चेहरे पर मार गया था लकवा, ऐसे किया था शूट

Anupam Kher in Aap Ki Adalat: 'आप की अदालत' में अनुपम खेर इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते नजर आए।

Written by: Swati Pandey
Updated : December 29, 2018 23:48 IST
Anupam Kher in Aap Ki Adalat
Anupam Kher in Aap Ki Adalat

Anupam Kher in Aap Ki Adalat: 'आप की अदालत' में अनुपम खेर इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते नजर आए। उन पर इल्जाम लगा कि वह बार-बार फेल होते हैं। इस पर अनुपम ने कहा- ''मैं एक ऐसे घर में पैदा हुआ, जहां मेरे पापा की तन्ख्वाह 90 रूपये थी। वह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क थे। 14 लोगों का परिवार था। उन्हें फुरसत नहीं मिला होगा यह सोचने का कि मेरा बेटा कितना नाम करेगा। मेरे जन्म के वक्त मेरे पिताजी मेरे आस-पास नहीं थे। जब मेरी मां ने मुझे पहली बार देखा तो कहा- मेरा बिट्टू। वहां मौजूद नर्स ने मेरे पिता से कहा कि क्या मैं आपके बेटे को गोद ले सकती हूं? इसका मतलब मैं पहले ही डिमांड में आ गया था।''

''अगर लंगोटी पहनने वाला देख को आजाद करा सकता है तो कुछ भी हो सकता है। अगर 10 किलोमीटर पैदल स्कूल जाने वाला लड़का लाल बहादुर शास्त्री आगे चलकर देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो कुछ भी हो सकता है और अगर राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बन सकती हैं तो कुछ भी हो सकता है।''

रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या यह सच है जब आपको एक्टिंग का पहला मौका मिला तो आप फेल हो गए थे। इस पर उन्होंने कहा- ''लोग कहते हैं कि पैदा होते ही कोई एक्टर बन जाता है, सब बकवास है। ट्रेनिंग कर के एक्टर बनते हैं।''

''मैं हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ा। स्कूल के टीचर्स ने एक्टिंग को बड़ा सम्मान दिया। स्कूल के जमाने में मैंने बहुत डंडे खाए हैं। उस जमाने में टीचर्स बहुत रियल होते थे। बहुत दिलचस्प टीचर्स होते थे।''

''मैंने अपनी जिंदगी की नींव असफलता पर रखी है। 9वीं क्लास में मैं जब था तब मैं पहाड़ से गिर गया। तब एक नुकीला पत्थर मेरी जीभ में चुभ गया था। उसके बाद मुझे समझ आया कि मैं क को त बोलने लगा था।''

''बाद मैं मुझे एक लड़की से एकतरफा प्यार हो गया था। उनका नाम कविता कपूर था। तब उस लड़की ने मुझसे कहा था कि अगर तुम मेरा नाम लेकर आई लव यू बोलते हो तो मैं रिस्प़न्स करूंगी। तब मुझे बेइज्जती महसूस हुई और मैंने कहा तविता तपूर आइ डॉन्ट लव यू।''

अनुपम ने बताया कि जब वह सफल हो गए थे, तब उनके चेहरे को लकवा मार गया था। उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए बताया- ''एक दिन मैं अपने दोस्त अनिल कपूर के घर खाना खा रहा था, तब उनकी पत्नी सुनीता ने कहा कि अनुपम आपकी एक आंख नहीं झपक रही। फिर दूसरे दिन ब्रश करते समय मुंह से पानी निकलने लगा। साबुन भी चला गया आंख में। मैं यश चोपड़ा के घर गया और कहा कि मेरा चेहरा रात से बाईं तरफ जा रहा है। उन्होंने मुझे डॉक्टर के पास भेजा। उन्होंने मुझसे कहा कि आपको फेशियल पैरालिसिस है, आप दो महीने के लिए सब बंद करे दें और दवाइयां लें। वह पहला दिन था हम आपके हैं कौन के तकिए वाले सीन का। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि आप सब बंद करिए।''

''तब मैंने सोचा कि अगर मैं दो महीने घर बैठा तो पूरी जिंदगी सोचूंगा कि कभी मुझे बीमारी हो तो डर के बैठ जाओ। हम आपके हैं कौन के सेट पर जब मैं गया तो सलमान और माधुरी को लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। तब मैंने सबको इकट्ठा कर के कहा कि देखो मेरी ये हालत है,लेकिन मैं शूट करने के लिए तैयार हूं। आप ध्यान दीजिए तो समझ आएगा कि उस सीन में मेरा कोई क्लोज अप शॉट नहीं है।''

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement