Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 29 साल की जसलीन को अनूप जलोटा ने बताया था गर्लफ्रेंड, लेकिन 'आप की अदालत' में उन्होंने खोले अपने रिलेशन को लेकर कई राज़

29 साल की जसलीन को अनूप जलोटा ने बताया था गर्लफ्रेंड, लेकिन 'आप की अदालत' में उन्होंने खोले अपने रिलेशन को लेकर कई राज़

Happy Birthday Anup Jalota: भजन सम्राट अनूप जलोटा आज 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडिया टीवी में प्रसारित शो 'आप की अदालत' में अपने और जसलीन मथारू के बारे में कई खुलासे किए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 29, 2019 11:18 IST
Anup jalota
Anup jalota

Happy Birthday Anup Jalota: भजन सम्राट अनूप जलोटा आज 66वां जन्मदिन मना रहे है। अनूप अभी तक कई भजनों में अपनी आवाज दे चुके हैं। जहां एक ओर अपने भजनों से हर किसी को अपनी दीवाना बनया था। वहीं रियलिट शो बिग बॉस 12 के में अनूप जलोटा और उनकी स्टूडेंट जसलीन मथारू की एंट्री ने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया था। जिसके कारण वह काफी विवादों में भी छाए रहे थें।

इंडिया टीवी में प्रसारित शो 'आप की अदालत' में अनूप जलोटा ने अपने और जसलीन के बारे में कई राज़ खोले।  अनूप ने जसलीन के साथ रिश्ते को लेकर कहा था कि मॉडल और गायक जसलीन मथारू के साथ हमेशा उनके संबंध गुरु-शिष्या जैसे रहे और इसमें कोई रोमांटिक एंगल नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि वे और जसलीन के पिता उसकी शादी में कन्यादान करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा- 'मेरे मन में जसलीन के लिए किसी तरह का रोमांटिक एंगल है ही नहीं.. जीरो.. जीरो.. जीरो... । जसलीन हमेशा मेरी स्टूडेंट थी.. है.. और आगे भी रहेगी। मैं और उसके पिता मिलकर शादी में उसका कन्यादान करेंगे।'

इंडिया टीवी पर प्रसारित हुए शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए 65 वर्षीय भजन और गज़ल गायक ने उन परिस्थितियों का विस्तार से वर्णन किया जिसमें उन्होंने 28 साल की जसलीन के साथ सलमान खान द्वारा आयोजित शो बिग बॉस सीजन 12 में हिस्सा लिया था। जलोटा इस शो से बाहर निकल चुके थे जबकि जसलीन को बिग बॉस के घर में अंत तक रही थी।

Happy 60th Birthday Sanjay Dutt : जानें जेल में रहते किस लड़की के दिवाने हो गए थे संजय दत्त

अपने और जसलीन के अफेयर को लेकर जलोटा ने कहा, 'वो अफेयर था ही नहीं, लोगों को कहने दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता। जसलीन पिछले साढ़े तीन साल से मुझसे संगीत सीख रही थी। मेरा उसके घर आना-जाना रहता था और तीन-चार बार एयरपोर्ट पर भी मिले। एक दिन उसने कहा कि बिग बॉस शो से ऑफर आया है। मैंने कहा- जरूर जाओ। उसने कहा-आपको भी साथ चलना है। हम एक विचित्र जोड़ी बनकर जाएंगे। मैंने कहा-किसी को ढूंढ लो.. मेरे पास समय नहीं है। सिर्फ उसके पिताजी ने दो-चार बार फोन किया तो मैं मान गया। मैंने कहा-हम गुरु-शिष्य विचित्र जोड़ी बनकर जाएंगे।'

'बिग बॉस टीम ने शो शुरू होने से 6 दिन पहले जसलीन को उनके घर से उठा लिया.. वहां जसलीन ने स्टेज पर ये कहा कि उसका मुझसे पिछले तीन साल से रिलेशनशिप है। मैंने कुछ नहीं कहा.. मैंने कहा चलो बिग बॉस के घर में दो-चार हफ्ते गुजार कर आते हैं.. उसके बाद बाहर आकर दुनिया को सच बता देंगे। जिस दिन मैं बिग बॉस के घर से से बाहर आया मैंने सबको सच बता दिया।

Viral Video: मलाइका अरोड़ा को सरेआम कहा 'बहन जी' तो एक्ट्रेस का देखने लायक था Reaction

रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि इसके बाद एक भजन गायक के तौर उनकी छवि को काफी नुकसान नहीं पहुंचा, जलोटा ने कहा- मेरे साथ समस्या है। मैं अपने सभी फैंस से यह अपील करता हूं कि वो मुझे एक संत की तरह मत देखें। जब मैं भजन गाता हूं तो लोग सोचते हैं कि मैं भी संत हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं एक आम आदमी हूं। लोगों बीच मिलने-जुलने के क्रम में या पार्टी में मैं वाइन पीता हूं और जो भी पसंद होता है वो खाता हूं।'

जलोटा ने यह खुलासा किया कि बिग बॉस शो में हिस्सा लेकर उन्हें कोई आर्थिक लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा- 'बिग बॉस के साथ मेरा क्या कॉन्ट्रैक्ट था ये तो मैं नहीं बताऊंगा। मुझे बिग बॉस में जाने से आर्थिक नुकसान हुआ। मैं अपने शो से जो कमाता हूं, उससे मुझे बिग बॉस में हर हफ्ते काफी कम पैसे मिलते थे।'

अनूप जलोटा ने बताया कि अपने करियर में उन्होंने कई गायकों को उभारा। उन्होंने कहा- मैंने संगीत में बहुत सी लड़कियों की मदद की। इनमें कनिका कपूर, ऋचा शर्मा, जसपिंदर नरूला और यहां तक कि उदित नारायण भी जिसके साथ आशा भोंसले में पहला ड्यूएट किया।

देखें पूरा विडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement