Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणबीर, आलिया और नेपोटिज्म के बयान पर अनुभव सिन्हा ने दिया आर. बाल्की का साथ

रणबीर, आलिया और नेपोटिज्म के बयान पर अनुभव सिन्हा ने दिया आर. बाल्की का साथ

अनुभव सिन्हा ने उदाहरण के साथ बताया कि किसी कलाकार के बच्चे का एक्टर बनना नेपोटिज्म क्यों नहीं है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 18, 2020 17:47 IST
ranbir alia, nepotism, r balki, anubhav sinha- India TV Hindi
Image Source : @ANUBHAV SINHA/ YOGEN SHAH रणबीर, आलिया और नेपोटिज्म के बयान पर अनुभव सिन्हा ने दिया आर. बाल्की का साथ

मुंबई: फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने हाल ही में आर. बाल्की के एक साक्षात्कार में अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बारे में जानकारी देने के दौरान उनकी राय को लेकर ट्वीट किया है। सिन्हा ने अपने वेरीफाइड अकाउंट से शनिवार को ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि बाल्की का मतलब यह होगा कि रणबीर और आलिया अभी सबसे अच्छे कलाकार हैं। वे नहीं हैं। दो अच्छे कलाकारों की तुलना करने के लिए कोई मापदंड नहीं है। मुझे लगता है कि उनका मतलब यह था कि वे दोनों अपने शानदार वंशावली के बावजूद वास्तव में योग्य सितारे हैं। और मैं इससे सहमत हूं।"

सिन्हा का ट्वीट बाल्की द्वारा हाल ही में कही गई बातों के मद्देनजर आया है। इस दौरान एक चर्चा यह थी कि क्या स्टार किड्स को बॉलीवुड में अनुचित लाभ दिया जाता है।

इस पर आर. बाल्की ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "सवाल यह है कि क्या वे (स्टार किड्स) अनुचित या बड़ा फायदा उठाते हैं? हां, उनके पास फायदे और घाटा दोनों हैं। लेकिन मैं एक साधारण सवाल पूछूंगा : मुझे आलिया (भट्ट) या रणबीर (कपूर) से बेहतर कलाकार खोज कर दें, और हम बहस करेंगे। यह कुछ माहिर लोगों को लेकर की जा रही टिप्पणी अनुचित है, जो शायद कुछ बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं।"

सिन्हा ने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि किसी कलाकार के बच्चे का अभिनेता या अभिनेत्री बनने को नेपोटिज्म नहीं कहा जा सकता।

आर बाल्की ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बताया था बेस्ट एक्टर, मिला ये जवाब

उन्होंने एक अलग ट्वीट में कहा, "30 के दशक में एक अभिनेत्री थी जिनका नाम रतन बाई था। उनकी एक बेटी थी जिसका नाम शोभना समर्थ है, जिन्होंने अभिनय भी किया। शोभना की दो बेटियां थीं जिन्होंने अभिनय किया, नूतन और तनुजा। तनुजा की बेटियां काजोल और तनिषा हैं। क्या वे नेपोटिज्म हैं???? नहीं। कुछ भी मत बोलो सारे ..।"

'लैला मजनूं' के एक्टर अविनाश तिवारी ने नेपोटिज्म के बयान पर 'पैडमैन' डायरेक्टर आर बाल्की को घेरा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement