मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तुम बिन 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने उनकी इस फिल्म के म्यूजिक को सराहा है। शाहरुख की सराहना से उत्साहित फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा कि शाहरुख में अच्छा संगीत पहचानने की क्षमता है। अनुभव सिन्हा ने उनकी फिल्म 'रा.वन' का निर्देशन किया था। शाहरुख ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "फिल्म का संगीत सचमुच अच्छा है। आपको अच्छा लगेगा। बेहतरीन काम मेरे दोस्त।"
इसे भी पढ़े:- डायरेक्टर ने बताया सीक्वल नहीं है 'Tum Bin 2', बल्कि...
अनुभव सिन्हा ने इस पर शाहरुख को सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद भेजा। उन्होंने कहा, "शाहरुख को अच्छे संगीत की खूब समझ है।" शाहरुख की फिल्म 'रा.वन' का 'छम्मक छल्लो' गीत एक बड़ा हिट साबित हुआ था।
फिल्म 'तुम बिन' वर्ष 2001 में बनी फिल्म का दूसरा सीक्वल है। यह अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण अनुभव और टी-सीरीज के भूषण कुमार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "भूषण कुमार और मैं फिल्म के संगीत को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को भी ऐसी ही प्रतिक्रिया देंगे।"
फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें नेहा शर्मा, आदित्य सील और अशीम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं।