मुंबई, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने सोशल नेटवर्किं ग साइट पर भूकंप प्रभावित नेपाल के रासुआ जिले में मौजूद अपने घरेलू नौकर को बचाने की अपील की है। फिल्म 'रा.वन' के निर्देशक ने ट्विटर के जरिए मदद मांगी और ट्वीट करने वालों को यह संदेश और लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने कहा, "क्या काठमांडू में कोई मुझे रासुआ इलाके में राहत टीम से जुड़ने में मदद कर सकता है? मुझे राम को बचाने की जरूरत है, जो कि बुरी तरह घायल है। कृपया दोबारा ट्वीट करें।"
उन्होंने रविवार को अपने नौकर का ब्यौरा सोशल साइट पर साझा किया है।
अनुभव ने कहा, "राहतकर्मी, पत्रकार, नए संगठन कृपा कर दिशा दिखाएं/मदद करें/सुझाव दें। राम के लिए मदद की जरूरत है, जो पिछले 15 सालों से मेरा घरेलू नौकर है। वह पांच घंटे से पश्चिमी काठमांडू में फंसा हुआ है जिसका बायां हाथ और पैर टूट गया है।"
उन्होंने कहा, "उसे अस्पताल ले जाने में कैसे मदद की जा सकती है? उससे +9779741186914 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उसका पता- राम शरण तमांग, जिला रासुवा, दादा गानव गविसा, वार्ड संख्या-7, धाधर धरना है।"
नेपाल में शनिवार को 7.9 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप ने 3,351 लोगों को लील लिया और 6,833 लोग घायल हो गए।