Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के लिए एक साथ जुड़े 12 मशहूर सितारे

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के लिए एक साथ जुड़े 12 मशहूर सितारे

अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म में इंडस्ट्री के 12 लोकप्रिय सितारों को देखा जाने वाला है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 09, 2018 17:37 IST
anubhav sinha
anubhav sinha

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार अनुभव सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म में इंडस्ट्री के 12 लोकप्रिय सितारों को देखा जाने वाला है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के कलाकारों में सौरभ शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, पवन मल्होत्रा, दिव्या दत्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, ऋचा चड्ढा, दिलीप प्रभावलकर, साइरस ब्रोचा, प्रीतक बब्बर और श्रिया पिलगांवकर शामिल हैं।

एक बयान के मुताबिक, अनुभव द्वारा लिखित और निर्देशित हास्य-व्यंग्य से भरपूर फिल्म गठंबधन राजनीति के ताने-बाने पर आधारित है। अनुभव का कहना है कि, "यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है और मैंने जब इसे लिखना शुरू किया था, एक ही बार में पूरा कर लिया। मैंने इसकी कहानी एसपीएनपी को सुनाई और मुझे खुशी है कि स्नेहा रजनी और उनकी टीम को इसका विषय फौरन पसंद आ गया।“

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म के लिए इसके कलाकार इसकी मुख्य खूबी हैं, क्योंकि एक ही सांचे में सभी बेहद प्रतिभावान कलाकारों को लाने की कल्पना करना असंभव है।" फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। एसपीएनपी की उपाध्यक्ष स्नेहा रजनी ने कहा कि अनुभव सिन्हा ने शानदार किरदार गढ़े हैं और फिल्म की कहानी व किरदार दर्शकों के दिलोदिमाग पर अपनी छाप छोड़ेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement