Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फैंस को खूब पसंद आई 'अंतिम दि फाइनल ट्रुथ', यूजर बोले: फिर छा गए भाई

फैंस को खूब पसंद आई 'अंतिम दि फाइनल ट्रुथ', यूजर बोले: फिर छा गए भाई

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम दि फाइनल ट्रुथ' को ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2021 18:54 IST
antim the final truth
Image Source : TWITTER अंतिम दि फाइनल ट्रुथ

Highlights

  • अंतिम दि फाइनल ट्रुथ पर यूजर्स का रिएक्शन।
  • ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'अंतिम दि फाइनल ट्रुथ'।
  • सलमान खान और आयुष शर्मा के कैरेक्टर को पसंद कर रहे लोग।

सलमान खान और आयुष शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म आखिरकार आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म को पहले ही दिन धांसू रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक लंबे अरसे के बाद सलमान खान को बड़े परदे पर फिर वही एक्शन करते देख फैंस खुश हैं और दूसरी ओर आयुष शर्मा के साथ उनकी जुगलबंदी देखने लायक बन पड़ी है।

ट्विटर पर इस फिल्म को देखने के बाद जमकर रिएक्शन आ रहे हैं जिसमें लोग दिल खोलकर फिल्म, उसकी कहानी, एक्टिंग और एक्शन की तारीफ कर रहे हैं।

Antim The Final Truth Movie Review: सलमान खान और आयुष शर्मा में कांटे की टक्कर, एंटरटेनमेंट का फुल डोज

पगड़ी में सलमान खान को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्विटर पर फिल्म अंतिम और सलमान खान ट्रेंड हो रहा हैं। एक यूजर ने लिखा कि सरदार के रूप में सलमान की परफॉरमेंस सालों तक याद रखी जाएगी। वहीं दूसरे यूजर ने सलमान को बेहतरीन फिल्म देने के लिए थैंक्यू बोला। उसने कहा, 'थैक्यू भाई 2 साल बाद आपने एक सुपरहिट फिल्म दी है।'

फिल्म में आयुष शर्मा गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। उनका ये अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। आयुष और महिमा की केमेस्ट्री को सराहना मिल रही है। यही नहीं आयुष को लोग कंप्लीट पावर पैकेज बता रहे हैं।

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' देशभर में 3200 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई है। लोगों का रिएक्शन देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी 'अंतिम' ने फैंस का दिल जीत लिया है। अंतिम फिल्म सफल मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का रीमेक है।

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

Phone Bhoot: शादी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ का फैंस को तोहफा, 'फोन भूत' फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान

कार्तिक आर्यन दिल्ली में कर रहे हैं फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

अतरंगी रे के डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा, अक्षय की सादगी ने मुझे उनके साथ एक ओर फिल्म में काम करने के लिए किया प्रेरित

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement