Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अंकिता लोखंडे ने अपने घर से कभी नहीं हटाई सुशांत की नेमप्लेट, संदीप सिंह ने दर्द भरा पोस्ट किया शेयर

अंकिता लोखंडे ने अपने घर से कभी नहीं हटाई सुशांत की नेमप्लेट, संदीप सिंह ने दर्द भरा पोस्ट किया शेयर

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के कॉमन फ्रेंड संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर अंकिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है और कहा है कि काश हम उसे रोक पाते।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 20, 2020 0:11 IST
sushant singh rajput, ankita lokhande
Image Source : YOGEN SHAH/INSTAGRAM अंकिता लोखंडे ने घर से कभी नहीं हटाई सुशांत की नेमप्लेट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने सबको दुखी कर दिया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारे तक सब दुखी हैं। सुशांत के दोस्त और परिजन अभी तक इस बात का यकीन नहीं कर पाए हैं कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुशांत के निधन की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे टूट गई हैं। सुशांत के निधन के अगले दिन वो कॉमन फ्रेंड संदीप सिंह के साथ सुशांत के घर पहुंची थीं। संदीप रोती हुई अंकिता को बार-बार संभालते दिख रहे थे। अब संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर अंकिता को एक इमोशनल लेटर लिखा है, जिसे पढ़कर आप भी भावुक हो जाएंगे। संदीप ने लिखा है-

''प्रिय अंकिता, हर बीतते दिन के साथ, एक विचार मुझे बार-बार सताता रहता है। काश ... काश ... हम भी कोशिश कर सकते थे, हम उसे रोक सकते थे, हम उससे भीख माँग सकते थे! यहां तक ​​कि जब तुम दोनों अलग हो गए थे, तब भी तुमने सिर्फ उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की ... तुम्हारा प्यार पवित्र था। यह खास था। तुमने अभी भी अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है। मुझे उन दिनों की याद आती है, जब हम तीनों एक परिवार के रूप में लोखंडवाला में एक साथ रहते थे, हमने बहुत सारे पल साझा किए जो आज मेरे दिल को रुलाते हैं... एक साथ खाना बनाना, एक साथ भोजन करना, एसी का पानी गिरना, हमारे खास मटन भात, उत्तान, लोनवाला या गोवा के लिए हमारी लॉन्ग ड्राइव! हमारी क्रेजी होली!''

संदीप ने आगे लिखा- ''जो हंसी हमने साथ साझा की, जीवन के उन संवेदनशील क्षणों में जब हम एक-दूसरे के साथ थे। और तुम सबसे ज्यादा...। सुशांत के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए तुम जो करती थी। आज भी, मेरा मानना ​​है कि केवल तुम दोनों ही एक दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चे प्यार हो। ये ख्याल, ये यादें मेरे दिल को दहला रही हैं ... मैं उन्हें वापस कैसे लाऊँ! मैं उन्हें वापस चाहता हूँ! मुझे 'हम तीन ’वापस चाहिए! मालपुआ याद है ?! और कैसे उसने मेरी माँ की मटन करी को छोटे बच्चे की तरह माँगा!''

संदीप आगे लिखते हैं- ''मुझे पता है कि केवल तुम ही उसे बचा सकती थी। काश, तुम दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपना देखा था। तुम उसे बचा सकती थी यदि वह बस तुम्हें वहाँ रहने देता... तुम उसकी प्रेमिका, उसकी पत्नी, उसकी माँ और हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छी दोस्त थी। आई लव यू अंकिता। मुझे उम्मीद है कि मैं तुम जैसी दोस्त को कभी नहीं खो सकता।''

सुशांत के पटना वाले घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, परिजनों से की मुलाकात

इससे पहले संदीप ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी इमोशनल पोस्ट लिखा था। संदीप ने लिखा था- ''भाई जब मैं तुम्हारे घर गया तो वहां गले लगाने के लिए कोई नहीं था। वहां पहले की तरह ना कोई मस्ती थी ना ही हंसी। तुम्हारे साथ 10 साल का भाईचारा रहा, तुम्हारे इस कदम ने मुझे हिलाकर रख दिया है। मैं पूरी तरह से टूट गया हूं और मेरे पास अपने इमोशन जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमारी सभी यादें जो हमने परिवार की तरह बिताए थे, अब वो पल हमेशा या आएंगे। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मेरी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में एक्टिंग करोगे, तुमने कहा था हम दोनों बिहारी इंडस्ट्री में राज करेंगे। तुमने सारे वादे तोड़ दिए। हमारी सभी यादें जो हमने परिवार की तरह बिताए थे, अब वो पल हमेशा या आएंगे। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मेरी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में एक्टिंग करोगे, तुमने कहा था हम दोनों बिहारी इंडस्ट्री में राज करेंगे। तुमने सारे वादे तोड़ दिए।''

पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement