Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं अंकिता लोखंड़े

इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं अंकिता लोखंड़े

अंकिता लोखंडे पिछले काफी वक्त से किसी भी धारावाहिक में नजर नहीं आई हैं। लेकिन अब एक बार फिर से वह दमदार वापसी करने जा रही हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि अब वह अंकिता को किसी टीवी सीरीयल में नहीं बल्कि फिल्मों में अभिनय करते हुए देखेंगे।

India TV Entertainment Desk
Published : July 04, 2017 10:14 IST
ankita
ankita

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे पिछले काफी वक्त से किसी भी धारावाहिक में नजर नहीं आई हैं। लेकिन अब एक बार फिर से वह दमदार वापसी करने जा रही हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि अब वह अंकिता को किसी टीवी सीरीयल में नहीं बल्कि फिल्मों में अभिनय करते हुए देखेंगे। जी हां, अंकिता अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। दरअसल अंकिता अब कंगना रनौत के अभिनय सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में अंकिता को  झलकारीबाई का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जो लक्ष्मीबाई की सेना की एक अहम योद्धा थीं। अपने किरदार को लेकर अंकिता ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि, उन्होंने इससे पहले कभी झलकारीबाई का नाम भी नहीं सुना था, लेकिन इस फिल्म के दौरान ही उन्हें पता चला कि इतिहास में उनकी बहुत अहम जगह है।

सिर्फ इतना ही नहीं अंकिता ने इस बात की भी खुशी जताई कि उन्हें कंगना के साथ इस वीरांगना की कहानी पेश करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु की जाएगी। इस फिल्म के संवाद 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के राइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखे है। गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था। यह वाराणसी में लॉन्च हुआ था, इस मौके पर कंगना रनौत के अलावा फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद थी।

बता दें कि अंकिता पिछले दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप की खबरों के लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। लंबे वक्त तक इनके रिश्ते के टूटने की कई वजहें सामने आती रहीं, लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं। अंकिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत जीटीवी के शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी। परेश रावल ने बताई सुनील दत्त के बारे में ये बातें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail