Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अंकिता लोखंडे के घर में लगी आग, हाथ और गर्दन जले

अंकिता लोखंडे के घर में लगी आग, हाथ और गर्दन जले

छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे के साथ हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ है। दरअसल मुंबई में स्थित उनके घर में आग लगी। खबरों के अनुसार उनके घर में चल रहे गणपति विसर्जन के दौरान यह आग लगी।

India TV Entertainment Desk
Updated : September 09, 2016 18:19 IST
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे के साथ हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ है। दरअसल मुंबई में स्थित उनके घर में आग लगी। खबरों के अनुसार उनके घर में चल रहे गणपति विसर्जन के दौरान यह आग लगी। अंकिता इसमें काफी जल भी गई हैं।

इसे भी पढ़े:-

वह मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में अकेले ही रहती हैं। खबरों के अनुसार उन्होंने अपने बैडरूम में अरोमा कैंडल (खुशबू वाली मुम्बतियां) जलाई थीं। इन्हीं कैंडल्स से उनके बैडरूम में लगे पर्दों पर आग लगी और देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। लेकिन इन सबके बीच यह अच्छा हुआ कि अंकिता वहां से भागने में कामयाब हो गईं। हालांकि उन्होंने इससे खुद को बचा तो लिया लेकिन इस दौरान उनके हाथ और गर्दन जल गए।

अंकिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ और गर्दन को छुपाया हुआ है।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा, "भगवान का शुक्र है कि मेरे चेहरे पर कुछ नहीं हुआ। मेरे बैडरूम की बालकनी में 4 सिलेंडर रखे हुए थे। मैं यह सोचकर ही कांप उठती हूं कि क्या हो सकता था।"

फिलहाल अकीता रिकवर कर रही हैं। साथ ही वह अपने जख्मों को लेकर सावधानी भी बरत रही हैं। ताकि उससे कोई कपड़ा या दूसरी कोई चीज छूने से उन्हें दर्द न हो। उनके बैडरूम में भी काफी नुकसान हुआ है। इसे भी वह रिपेयर करवा रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement