मुंबई: अभिनेत्री अंजलि आनंद को जल्द ही स्टार प्लस के सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। ये सीरियल दो मोटे लोगों की प्रेम कहानी है। लेकिन अंजलि ने इस शो के लिए अपना वजन और बढ़ाने से इनकार कर दिया है। अंजलि का वजन अभी 108 किलो है, इसलिए उन्होंने और वजन बढ़ाने से साफ मना कर दिया है।
अंजलि 'ढाई किलो प्रेम' से छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। शो के निर्माताओं ने उनसे और वजन बढ़ाने के लिए कहा था, जिसके लिए वह राजी नहीं हुईं।
अंजलि ने एक बयान में कहा, "मैं अपने जीवन में सक्रिय रही हूं। जो ट्रैक और साइकिलिंग से प्यार करता हो, वो इतना वजन बढ़ाए। यह ठीक नहीं है। मैंने इस किरदार के लिए वजन बढ़ाया और अभी में 108 किलो की हूं। ऐसे में और वजन बढ़ाना मेरे लिए स्थिति मुश्किल कर सकता है।"
अंजलि ने एक बयान में कहा, "मैं अपने जीवन में सक्रिय रही हूं। जो ट्रैक और साइकिलिंग से प्यार करता हो, वो इतना वजन बढ़ाए। यह ठीक नहीं है। मैंने इस किरदार के लिए वजन बढ़ाया और अभी में 108 किलो की हूं। ऐसे में और वजन बढ़ाना मेरे लिए स्थिति मुश्किल कर सकता है।"
अगले माह तीन अप्रैल से 'स्टार प्लस' पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'ढाई किलो प्रेम' की कहानी दीपिका और पीयूष के जीवन पर आधारित है। इसमें दीपिका का किरदार अंजलि और पीयूष का किरदार मेहरजान माजदा निभा रहे हैं। इस शो में अपने किरदार के लिए मेहरजान ने भी 16 किलो वजन बढ़ाया है। मेहरजान पीयूष के किरदार में हैं। मोटापे की वजह से उसके दोस्त और पिता उसका मजाक उड़ाते हैं लेकिन उसे इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता। उसका मानना है कि लड़के भले मोटे हों लेकिन लड़कियां पतली होनी चाहिए। उसे लगता है उसे भी दीपिका पादुकोण जैसी लड़की मिल सकती है, क्योंकि उसके पास वो सारी क्वालिटी है जो एक लड़की चाहती है।
यह सीरियल 3 अप्रैल से दोपहर 2 बजे स्टार प्लस पर आएगा। शो में किश्वर मर्चेंट निगेटवि रोल करती दिखेंगी।
ये भी पढ़ें: