Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वाइफ सुनीता के बर्थडे पर अनिल कपूर का इमोशनल पोस्ट, सोनम कपूर ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

वाइफ सुनीता के बर्थडे पर अनिल कपूर का इमोशनल पोस्ट, सोनम कपूर ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

अनिल कपूर ने अपने दिल की बात बयां करते हुए ये कहा कि सुनीता उनकी मुस्कुराहट के पीछे की वजह हैं। वहीं, सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 25, 2021 7:18 IST
anil kapoor wishes happy birthday to wife sunita kapoor sonam rhea latest instagram post
Image Source : INSTAGRAM: ANILSKAPOOR/SONAMKAPOOR सुनीता कपूर के जन्मदिन पर अनिल कपूर और सोनम कपूर ने किया विश 

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर का आज जन्मदिन है। इस खास दिन पर अनिल ने अपनी पत्नी के साथ कई अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही इमोशनल पोस्ट भी लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि दोनों ने संघर्ष के दिनों से लेकर अब तक का सफर कैसे तय किया और हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। अनिल ने अपने दिल की बात बयां करते हुए ये भी कहा कि सुनीता उनकी मुस्कुराहट की वजह हैं। वहीं, सोनम कपूर ने भी अपनी मां के साथ कई फोटोज शेयर की हैं और ये बताया है कि वो इस खास मौके पर अपनी मां को याद कर रही हैं।  

अनिल कपूर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार सुनीता कपूर के लिए.. ट्रेन के थर्ड क्लास कंपार्टमेंट्स से लेकर लोकल बस, रिक्शा तक और फिर काली-पीली टैक्सी में ट्रैवलिंग करने तक, इकोनॉमी से बिजनेस और फिर फर्स्ट क्लास में उड़ने तक, साउथ में कराइकुडी जैसे गांवों में छोटे-छोटे होटलों से निकलकर लेह-लद्दाख में तंबू में रहने तक... हमने अपने चेहरे पर मुस्कान और दिलों में प्यार के साथ यह सब किया है।'

एक्शन-थ्रिलर मूवी 'ब्लाइंड' में नज़र आएंगी सोनम कपूर, फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कही ये खास बात

अभिनेता ने आगे लिखा- 'ये मिलियन में से कुछ वजह हैं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। आप मेरी मुस्कुराहट के पीछे कारण हैं और आपकी वजह से ही हमारा सफर इतनी खुशी के साथ पूरा हुआ है। मेरी जिंदगी के पार्टनर के रूप में पाकर मैं खुद को आज, हर दिन और हमेशा धन्य महसूस करता हूं। हैप्पी बर्थडे, हमेशा ढेर सारा प्यार।' 

सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही इस खास दिन पर वो अपनी मां को बहुत मिस कर रही हैं। उन्होंने लिखा- 'मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही आपको देखूंगी और गले लगाऊंगी। हैप्पी हैप्पी बर्थडे।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement