Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'लम्हे' ने रिलीज के पूरे किए 30 साल, अभिनेता ने शेयर की कई तस्वीरें

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'लम्हे' ने रिलीज के पूरे किए 30 साल, अभिनेता ने शेयर की कई तस्वीरें

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'लम्हे' की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 05, 2021 15:37 IST
Lahme Film
Image Source : INSTAGRAM/ANIL KAPOOR Lahme Film

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अभिनीत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की फिल्म 'लम्हे' ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस पर खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता अनिल कपूर ने कहा मुझे खुशी है कि इस प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला किया। अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें एक तस्वीर में श्रीदेवी भी हैं।

अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीर, लिखा खूबसूरत मैसेज

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यश चोपड़ा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'लम्हे' ने आज 30 साल पूरे कर लिए है.. बहुत खुशी है कि मैंने इस प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला किया। हैशटैग 30 इयर्स ऑफ लम्हे।"

Lahme Film

Image Source : INSTAGRAM/ANIL KAPOOR
Lahme Film

फिल्म 'लम्हे' 1991 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वीरेन को पल्लवी से प्यार हो जाता है, लेकिन वह सिद्धार्थ से शादी कर लेती है। फिर दंपति की मौत हो जाती है, लेकिन उनकी बेटी बड़ी होकर अपनी मां की तरह दिखती है और वीरेन से प्यार करने लगती है।

जाह्नवी ने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, हो रही है वायरल

Lahme Film

Image Source : INSTAGRAM/LAHME FILM
Lahme Film

फिलहाल अनिल फिल्म 'जुग जग जीयो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी हैं।

(इनपुट/आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement