अनिल कपूर (Anil Kapoor) को पिछले कुछ हफ्तों से कंधे में दर्द है, जिसके इलाज के लिए वह जर्मनी जाएंगे। उनके कंधे में केल्सीफिकेशन हो गया है। इस अवस्था में टीशू कड़े हो जाते हैं और दर्द होने लगता है। अनिल की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' 1 फरवरी और 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। अनिल 'टोटल धमाल' के रिलीज़ के बाद ही अपने इलाज के लिए जाएंगे।
उनका इलाज स्पोर्ट्स डॉक्टर Hans-Wilhelm Muller-Wohlfahrt करेंगे। इन्होंने पहले भी अनिल का इलाज किया है। अनिल ने एक वेबसाइट को कहा- ''मेरे दाएं कंधे में थोड़ा केल्सीफिकेशन है। इसलिए मैंने अप्रैल में डॉक्टर Muller-Wohlfahrt का अपॉइन्टमेंट लिया है। उन्होंने कहा कि इतने सालों से जो वो स्टंट करते आए हैं, उसका उनके शरीर पर बुरा असर पड़ा है। ये स्टंट मुझ पर बुरा असर डालते हैं, लेकिन सबको आगे बढ़ते रहना होता है।''
अनिल ने कहा कि इस डॉक्टर ने पहले भी उनका इलाज किया है इसलिए इस बार भी उनका अपॉइन्टमेंट लेने में उन्होंने समय नहीं लगाई।
हाल ही में अनिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके साथ तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा था- ''आज मुझे हमारे सम्मानीय प्रधावमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।''
अनिल की फिल्मों की बात करें तो 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में उनके साथ सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला हैं, वहीं 'टोटल धमाल' में उनके साथ अजय देवगन, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित हैं।
Also Read:
मोटी होने के कारण लगता था कि मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती: सारा अली खान
कंगना रनौत और 'मणिकर्णिका' के निर्देशक कृष के विवादों के बीच सामने आया अंकिता लोखंडे का बयान
पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण और मनोहर पर्रिकर पर भी चढ़ा 'उरी' का खुमार, पूछा 'How's The Josh'?