Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे हर्षवर्धन को लेकर पिता अनिल कपूर ने जताई चिंता

बेटे हर्षवर्धन को लेकर पिता अनिल कपूर ने जताई चिंता

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। ऐसे समय में उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत हैं। वैसे इसके लिए तो उनके पिता का साथ है ही। वहीं दूसरी तरफ अनिल का भी कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : June 06, 2017 18:14 IST
harsh
harsh

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। ऐसे समय में उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत हैं। वैसे इसके लिए तो उनके पिता का साथ है ही। वहीं दूसरी तरफ अनिल का भी कहना है कि वह अपने बेटे हर्षवर्धन को लेकर काफी 'प्रोटेक्टिव' हैं, क्योंकि हर्षवर्धन अभी बॉलीवुड में अनुभवहीन हैं। अनिल ने जीक्यू इंडिया पत्रिका के जून 2017 अंक में दिए एक इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बातचीत की है। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर 'मिर्जिया' से बीते साल बॉलीवुड में पदार्पण कर चुके हैं।

अनिल ने कहा, "मैं प्रोटेक्टिव हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हर्ष अभी अनुभवहीन है। उदाहरण के तौर पर वह बहुत बड़े फिल्म निर्माताओं को ना कहेगा। मुझे उम्मीद है कि वे (निर्माता) समझेंगे कि वह वास्तव में उनके साथ काम करना चाहता है, अच्छी तरह से काम करना चाहता है, लेकिन वह उनकी इन फिल्मों के लिए तैयार नहीं है। मेरी इच्छा है कि इन निर्माताओं से बात करने से पहले वह कम से कम मुझसे बात करे..लेकिन ठीक है..यह उसका अपना फैसला है।"

जब अनिल कपूर से यह पूछा गया कि वह हर्षवर्धन में कौन सा बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि वह खुले। मैं चाहता हूं कि वह लोगों से मिले और ज्यादा सामाजिक बने।" पति से अलग होने के बाद किम शर्मा की हो गई ऐसी हालत, अब करना पड़ रहा है ये काम!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement