Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनिल कपूर ने इस अंदाज में नेशनल अवार्ड के लिए अक्षय और सोनम को दी बधाई

अनिल कपूर ने इस अंदाज में नेशनल अवार्ड के लिए अक्षय और सोनम को दी बधाई

अक्षय कुमार को बुधवार को दिल्ली में आयोजित किए गए नेशनल फिल्म अवार्ड्स में उनकी फिल्म 'रुस्तम' के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। उनके साथ सोनम को भी उनकी फिल्म नीरजा के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर अब अनिल कपूर ने दोनों सितारों को...

India TV Entertainment Desk
Published : May 04, 2017 13:04 IST
akshay sonam
akshay sonam

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को बुधवार को दिल्ली में आयोजित किए गए नेशनल फिल्म अवार्ड्स में उनकी फिल्म 'रुस्तम' के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। अक्षय की जिंदगी का यह नेशनल अवार्ड है। उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और आरव भी इस खास मौके पर मौजूद थे। यहां अक्षय के साथ अभिनेत्री सोनम कपूर को भी उनकी फिल्म 'नीरजा' में बेहतरीन अभिनय के लिए स्‍पेशल मेंशन से सम्मानित किया गया। उनके साथ पिता और जाने माने अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल हुए। उन्होंने यहां अपनी लाडली के लिए खड़े होकर तालियां बजाते हुए अपनी खुशी जाहिर की। अनिल अपनी बेटी को मिले इस सम्मान के लिए काफी उत्साहित हैं।

इस मौके पर उन्होंने अक्षय के बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मुबारक अक्षय कुमार!! आपके लिए बहुत खुश हूं!! कड़ी मेहनत, हुनर और अनुशासन ने आपको यह जीत दिलाई है। बहुत बढ़िया।" इसके साथ ही उन्होंने नेशनल अवार्ड नवाजे जाते हुए अक्षय की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्षय ने भी परिवार के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन, मेरे लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण लोग, यानी मेरे परिवार के साथ। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार।"

सोनम के उनके पिता अनिल कपूर के अलावा मां सुनीता भी नजर आईं। सोनम को बधाई देते हुए अनिल ने लिखा, "साफ है कि मैं अपनी उत्सुकता को रोक नहीं सकता, पिता फोटोग्राफर बन गए! बधाई सोनम, गर्व है तुम पर।" सोनम यहां हरे रंग की साड़ी पहने हुए दिखाई दीं। अब कपिल शर्मा के साथ जुड़ने जा रही हैं एडल्ट फिल्मों की हिरोइन

अगली स्लाइड में भी पढ़े:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail