Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय

एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय

अनिल ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और उन्होंने इसे बेहद खास फिल्म करार दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 03, 2017 15:43 IST
india tv
anil kapoor aishwarya rai

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। जी हां, आगामी फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश के साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे। अनिल ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और उन्होंने इसे बेहद खास फिल्म करार दिया। अनिल ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो गई है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "और यहां कुछ नए और बेहद खास की शुरुआत के लिए क्लैप। शुरुआती दिन सर्वश्रेष्ठ दिन। 'फन्ने खां'। शूटिंग शुरू।"

इससे पहले अनिल द्वारा साझा की गई फिल्म की फर्स्ट लुक में अनिल सुनहरे रंग की जैकेट पहने दिखाई दिए थे। ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खां' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

ऐश्वर्य और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे। इससे पहले वह वर्ष 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं।

इससे पहले खबर थी कि आर. माधवन, ऐश्वर्य के साथ दिखेंगे और इसके बाद चर्चा थी कि अभिनेत्री इस बात से परेशान थीं क्योंकि वह राजकुमार के साथ काम करना चाहती थीं।

(इनुपट- आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement