Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अंग्रेजी मीडियम', 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही अफ्जाना' फिल्मों की बदल गई रिलीज डेट

'अंग्रेजी मीडियम', 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही अफ्जाना' फिल्मों की बदल गई रिलीज डेट

करण जौहर और दिनेश विजान ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 17, 2020 14:17 IST
bollywood breaking news
'अंग्रेजी मीडियम', 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही अफ्ज़ाना' की बदली रिलीज डेट

इरफान खान और करीना कपूर की 'अंग्रेजी मीडियम', जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' बायोपिक और राजकुमार राव व जाह्नवी कपूर की 'रूही अफ्ज़ाना' की रिलीज डेट बदल गई है। इन तीनों बड़ी फिल्मों की नई तारीखों का ऐलान किया गया है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'करण जौहर और दिनेश विजान ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल दी है। अंग्रेजी मीडियम अब 13 मार्च 2020, गुंजन सक्सेना 24 अप्रैल 2020 और रूही आफ्ज़ाना अब 5 जून 2020 को रिलीज होगी।'  

कंगना रनौत की अगली फिल्म का ऐलान, 'तेजस' फिल्म में एयरफोर्स पायलट का निभाएंगी किरदार

बता दें कि इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' पहले 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ये फिल्म 7 दिन पहले ही रिलीज होने जा रही है। होमी अद्जानिया द्वारा निर्देशित ये मूवी 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है।

वहीं, अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म 'द कारगिल गर्ल: गुंजन सक्सेना' में भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म पहले 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे करीब 4 महीने बाद 5 जून को रिलीज किया जाएगा।

'रूही अफ्ज़ाना' की बात करें तो पहले ही इस फिल्म का टाइटल 3 बार बदल चुका है और अब एक बार फिर इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। इसमें राजकुमार राव भी लीड रोल में हैं। पहले ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 5 जून को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement