Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अंगद बेदी की घुटने की सर्जरी से पहले वाइफ नेहा धूपिया ने शेयर किया क्यूट मोमेंट

अंगद बेदी की घुटने की सर्जरी से पहले वाइफ नेहा धूपिया ने शेयर किया क्यूट मोमेंट

अभिनेता अंगद बेदी कुछ समय पहले अपने आगामी वेब शो 'ममभाई' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माने के दौरान चोटिल हो गए। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 12, 2020 17:20 IST
अंगद बेदी घुटने की...
Image Source : TWITTER अंगद बेदी घुटने की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती

मुंबई: अभिनेता अंगद बेदी कुछ समय पहले अपने आगामी वेब शो 'ममभाई' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माने के दौरान चोटिल हो गए। हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। सर्जरी से पहले उनकी पत्नी नेहा धूपिया ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह अंगद का उत्साहवर्धन करते नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए अंगद ने लिखा, "ये मैं हूं, अपने घुटने की सर्जरी कराने जाने के कुछ मिनट पहले..मुझे लगता है कि घबराहट की वजह से मैं ज्यादा बोल रहा हूं..मेरी पत्नी (जिसे इस बात की जरा सी भी कोई खबर नहीं है कि कौन सा घुटना चोटिल हुआ है) द्वारा इस वीडियो को कैप्चर किया गया है, लेकिन मैं उससे बहुत प्यार करता हूं..और अधिक जानकारी के लिए साथ बने रहें..और भी ज्यादा वीडियो पोस्ट करता रहूंगा अगर दर्द से नहीं मरा तो..।"

नेहा वीडियो में अंगद से यह पूछते नजर आ रही हैं कि वह क्या खाएंगे, जिस पर अंगद कहते हैं, "मैंने आठ घंटे से कुछ नहीं खाया है।"

नेहा इसके जवाब में कहती हैं, "ये सबसे लंबा वक्त होगा जब तुम बिना खाने के रहोगे।"

'ममभाई' के अलावा अंगद 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में भी नजर आएंगे।

बिग बॉस 13 प्रोमो: रजत शर्मा की अदालत में होगा खुलासा, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रास्ते क्यों हुए अलग

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement