बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, अब इस मूवी का तेलुगु रीमेक बनने जा रहा है। सोमवार को हैदराबाद में इसका लॉन्च इवेंट हुआ।
'अंधाधुन' के तेलुगु रीमेक में नितिन लीड एक्टर बनेंगे। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म को Merlapaka Gandhi डायरेक्ट करेंगे, जबकि एन सुधाकर रेड्डी और निकिता रेड्डी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसकी शूटिंग जून 2020 में शुरू होगी।
'अंधाधुन' मूवी के एक साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने कही खास बात
श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' में आयुष्मान के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम रोल निभाया था। आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के अलावा इस फिल्म को इस साल 'श्रेष्ठ हिंदी फिल्म' श्रेणी का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
'हीरो को भी डर लगता है, वो भी कांपता है', अंधाधुन ने यही दिखाया और जीता 66वां राष्ट्रीय पुरस्कार
'अंधाधुन' 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।