Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' का बनेगा तेलुगु रीमेक, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' का बनेगा तेलुगु रीमेक, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल

'अंधाधुन' 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी। इसमें तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 24, 2020 15:54 IST
AndhaDhun Telugu remake
आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' का बनेगा तेलुगू रीमेक

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, अब इस मूवी का तेलुगु रीमेक बनने जा रहा है। सोमवार को हैदराबाद में इसका लॉन्च इवेंट हुआ।  

'अंधाधुन' के तेलुगु रीमेक में नितिन लीड एक्टर बनेंगे। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म को Merlapaka Gandhi डायरेक्ट करेंगे, जबकि एन सुधाकर रेड्डी और निकिता रेड्डी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसकी शूटिंग जून 2020 में शुरू होगी। 

'अंधाधुन' मूवी के एक साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने कही खास बात

श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' में आयुष्मान के अलावा  तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम रोल निभाया था। आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के अलावा इस फिल्म को इस साल 'श्रेष्ठ हिंदी फिल्म' श्रेणी का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

'हीरो को भी डर लगता है, वो भी कांपता है', अंधाधुन ने यही दिखाया और जीता 66वां राष्ट्रीय पुरस्कार

'अंधाधुन' 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement