मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन, जिनकी फिल्म 'अंधाधुन' इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफ एम) के लिए चयनित हुई है, उन्होंने शनिवार को कहा कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री तब्बू हर सीन के शूट के बाद मॉनीटर नहीं देखती थीं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे।
तब्बू के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए राघवन ने कहा, "आमतौर पर मैं स्क्रिप्टिंग के बाद कलाकारों के बारे में सोचना शुरू करता हूं, लेकिन तब्बू, किरदार लिखते समय से ही मेरे जहन में थीं। मैं जब उनके पास पहुंचा तब वह शांत थीं, लेकिन जब मैंने उन्हें कहानी बताई तब अपने किरदार के बारे में जानकर उत्साहित हो गईं। वह एकमात्र कलाकार हैं, जो हर सीन के शूट के बाद मॉनीटर नहीं देखतीं। वह अत्यधिक पेशेवर व सहज हैं।"
'अंधाधुन' बीते साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना भी हैं।
ये भी पढ़ें-
लखनऊ में ही हुआ KBC का प्रोमो शूट, जानें अमिताभ बच्चन से कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति
कपिल शर्मा गिन्नी चतरथ के साथ Babymoon पर जाने की तैयारी में, शो से लेंगे ब्रेक
इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर बरुण सोबती के घर आई नन्ही परी, रखा ये प्यारा सा नाम