नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर फिल्म 'अंधाधुन' 5 अक्टूबर को रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के पहले दिन की कमाई भी ठीक-ठाक रही है। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.25-2.50 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है।
'अंधाधुन' के साथ 'लवयात्री' भी रिलीज हुई है, जिसमें आयुष शर्मा और वरीना हुसैन हैं। हालांकि इस फिल्म को समीक्षकों ने नकार दिया है।
Andhadhun movie Review:
फिल्म की कहानी पुणे में रहने वाले एक अंधे शख्स आकाश (आयुष्मान खुराना) की है, जो एक पियानो प्लेयर है। एक एक्सीडेंट के दौरान आकाश की मुलाकात सोफी (राधिका आप्टे) से होती है। सोफी उसे अपने पापा के रेस्टोरेंट में काम दिलाती है दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और दोनों में प्यार हो जाता है। इसी रेस्टोरेंट में गुजरे जमाने के एक्टर प्रमोद सिन्हा (अनिल धवन) आयुष्मान को पियानो बजाते देखते हैं और अपनी पत्नी सिमी सिन्हा (तब्बू) को तीसरी एनिवर्सरी को सरप्राइज देने के लिए आकाश को घर पर बुलाते हैं। इसके बाद होता है एक मर्डर और बहुत से ट्विट्स एंड टर्न्स आते हैं।
आयुष्मान खुराना ने हर बार की तरह इस बार भी अपने अभिनय और अलग तरह की फिल्म करके साबित कर दिया है कि वो अभी बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं। वहीं तब्बू ने भी दृश्यम के बाद अंधाधुन में शानदार किरदार निभाया है। तब्बू को देखते हुए आपको ‘मॉम’ फिल्म की श्रीदेवी भी याद आएंगी। (यहां पढ़ें पूरा रिव्यू)
Also Read:
जल्द शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो', कपिल शर्मा ने किया ट्वीट
तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने कहा- जो झूठ है, वो झूठ है
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण ने शूट किया 'कॉफी विद करण 6', देखें Inside Photos